अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

बेमौसम बारिश का ऐसा भी असर, लहसून 200 पार

ऐन गर्मी के मौसम में बरस रहा पानी

* साग-सब्जियों के दाम उछले
अमरावती /दि.18– विगत वर्ष मानसून के प्रारंभ में बारिश नदारद थी और जुलाई माह में झमाझम पानी बरसने के बाद अगस्त माह में बारिश नहीं हुई. वहीं मानसून की विदाई के समय थोडा बहुत पानी बरसा. जिसके चलते नदी-नाले व तालाब पूरी तरह भर ही नहीं पाये. साथ ही कुएं और बोअरवेल भी सूक गये है. ऐसी स्थिति में भी किसानों ने अपने खेतों के पास उपलब्ध जलस्त्रोतों के दम पर साग-सब्जियों की बुलाई गई. लेकिन बारिश का सीजन बीत जाने के बाद हो रही बेमौसम बारिश की वजह से साग-सब्जियों की फसल चौपट हो रही है. जिसके चलते विगत दो माह से हरी साग-सब्जियों के दाम लगातार बढ रहे है. इस समय बाजार में लहसून के दाम 250 से 300 रुपए प्रतिकिलो के आसपास है. चूंकि अभी नया लहसून आने में काफी वक्त बाकी है. ऐसे में लहसून के भाव बढने की जानकारी सब्जी विक्रेताओं द्वारा दी गई है.

* बेमौसम बारिश व आंधी-तूफान से नुकसान
– इस वर्ष जनवरी माह से बेमौसम बारिश हो रही है. जिसके चलते साग-सब्जियों के फसलों का नुकसान हो रहा है.
– बाजार में साग-सब्जियों की आवक बेहद कम हो रही है. जिसके परिणाम स्वरुप गोबी, मीर्ची, गैगन, आलू व भिंडी के दाम बढ गये है.
– जिलेभर में बेमौसम बारिश का कहर जारी रहने के चलते सर्वसामान्या के साथ ही किसान भी काफी हैरान-परेशान हो चले है.

* यह सब्जियां सस्ती
इस समय साग-सब्जियों में भिंडी, बैगन, संभार, टमाटर, फुल गोबी, ककडी, गाजर, मुली, कुंदरु जैसी सब्जियां सस्ती है.

* यह सब्जियां महंगी
बेमौसम बारिश के चलते इस समय लहसून, मीर्ची, अदरक, मुनदा, पालक, मेथी, शेपू व करडई जैसी सब्जियों के दाम आसमान पर जा भिडे है.

Related Articles

Back to top button