* एड. पारिजात पांडे बने नये अध्यक्ष
नागपुर/दि.17– बार काउंसिल महाराष्ट्र एण्ड गोवा में अचानक ही एक बडा बदलाव हुआ है. जब काउंसिल के अध्यक्ष एड. आसिफ कुरैशी ने महज एक माह के भीतर ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया. जिसके चलते एड. पारिजात पांडे को काउंसिल का नया अध्यक्ष चुना गया है. विशेष है कि, एड. कुरैशी व एड. पांडे नागपुर से ही वास्ता रखते है.
जानकारी के मुताबिक विगत अक्तूबर माह में ही एड. आसिफ कुरैशी की दूसरी बार काउंसिल के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति हुई थी. इससे पहले वे वर्ष 2014 में अध्यक्ष बने थे. परंतु इस बार उन्होंने महज एक माह के भीतर ही अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. जबकि अध्यक्ष पद का कार्यकाल एक वर्ष का होता है. जिसके चलते इस पद पर नियुक्ति करने हेतु गत रोज काउंसिल की बैठक हुई. जिसमें सभी की सहमति से एड. पारिजात पांडे को काउंसिल का अध्यक्ष चुना गया.
एड. पारिजात पांडे वर्ष 1999 से वकालत के क्षेत्र में कार्यरत है तथा उन्होंने वर्ष 2005 से 2008 तक जिला वकील संघ के सहसचिव पद का जिम्मा संभाला था. इसके अलावा वे विगत 7 वर्षों से अधिवक्ता परिषद के विदर्भ प्रांत संगठन मंत्री भी है. पता चला है कि, एड. आसिफ कुरैशी को कांगे्रस पार्टी ने निजामाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव निरीक्षक की जबाबदारी सौंपी है. जिसके चलते उन्होंने काउंसिल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है.