अन्य

सुलभा खोडके की कपिल वस्तु नगर में प्रचार पदयात्रा

नागरिको से संपर्क साधा , ज्यादा से ज्यादा मतों से विजयी दिलाने का किया आवाहन

* पुष्पवर्षा, ढोल ताशे व आतिशतबाजी कर परिसरवासियो ने किया स्वागत
अमरावती/दि.17– अमरावती निर्वाचन क्षेत्र से महायुति की प्रत्याशी सुलभा खोडके ने कपिल वस्तु नगर मेें प्रचार पदयात्रा की प्रचार पदयात्रा के दौरान उन्होनेें स्थानीय नागरिको से संपर्क साधकर ज्यादा से ज्यादा मतों से विजय बनाने का आवाहन किया. परिसरवासियों ने उनका ढोल ताशे की गजर व पुष्पवर्षा तथा आतिशबाजी कर जंगी स्वागत किया. इस अवसर पर सुलभा खोडके ने कहा कि कपिल वस्तु नगरवासियों ने मुझे भरपूर साथ दिया है. सामाजिक जीवन में सक्रिय रहते हुए यहां के नागरिको से अच्छे रिश्ते बने हैं. मैं यहां सामाजिक, धार्मिक उत्सव व महोत्सव के उपलक्ष्य में अनेको बार आयी हूं. जिसकी वजह से यहां के लोग मुझसे परिचित है.
जनता उसी आशीर्वाद को कायम रखे. तुम मुझे एक दिन दो मैं तुम्हे पांच साल दूंगी, ऐसा उन्होंने उपस्थितों से कहा और कपिल वस्तु नगर का चेहरा मोहरा बदलने का आश्वासन भी दिया. विधानसभा चुनाव को लेकर सुलभा खोडके का प्रचार दौरा उन्होंने पिछले एक महीने से शुरू किया. जिसमें उन्हें प्रतिसाद दिया गया. आज वे कपिल वस्तु नगर पहुंची. यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. इसी दौरान क्रांतिवीर उस्ताद लहूजी सालवे की 230 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने उस्ताद लहूजी सालवे का अभिवादन किया व सभी अनुयायियों को जयंती की शुभकामनाएं दी.
इस अवसर पर सुलभा खोडके ने बताया कि मैं महायुति की ओर से राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी अजीत पवार गुट की ओर से घडी चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड रही हूं. महायुति में भाजपा, शिवसेना शिंदे गुट, रिपाई आठवले व प्रा. जोगेंद्र कवाडे की पीरिपा पार्टी इस प्रकार से मित्र दल सहभागी हैं. साथ ही महायुति में लहूजी शक्ति सेना का भी समावेश है. जिसकी वजह से मेरी स्थिति और भी मजबूत हो गई हूं. मातंग समाज के लिए न्याय और उनके हितों की रक्षा करने के लिए मैं कटिबध्द हूं.
मातंग समाज के आर्थिक विकास के लिए कार्यान्वित लोकशाहीर अण्णाभाउ साठे, आर्थिक विकास महामंडल के माध्यम से विविध योजनाओं का लाभ दिलाया जाने के लिए प्रयत्न करूंगी. समाज का पिछडापन दूर करने के लिए हाल ही में आर्टी अर्थात अण्णाभाउ साठे संशोधन व प्रशिक्षण संस्था स्थापित की गई है. आर्टी के माध्यम से शहर में विभागीय केन्द्र स्थापित कर वहां स्पर्धा परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रालय, संगणक कक्ष, प्रशिक्षण शिविर आदि की व्यवस्था करना मेरे मुख्य अजेंडे पर हैं, ऐसा विश्वास उन्होंने जताया. वही उन्होंने कहा कि महिलाओं को आर्थिक दृष्टि से सक्षम मनानेवाली लाडली बहन योजना राज्य में लोकप्रिय हुई है. बुधवार 20 नवंबर को होनेवाले चुनाव मे बडी संख्या ेमें अपने-अपने घरों से निकलकर घडियाल चुनाव चिन्ह बटन क्रमांक 4 दबाकर मुझे विजय बनाए. चुनकर आते ही लाडली बहन योजना का अनुदान 1500 रूपए से 2100 रूपए करने की मेरी प्रथम जिम्मेदारी रहेगी. ऐसा विश्वास परिसरवासियों के सामने व्यक्त किया. इस अवसर पर स्थानीय नागरिको ने तालियों की कडकडाहट में अपना समर्थन उन्हें दिया और सुलभाताई तुम आगे बढोा. हम तुम्हारे साथ है के नारे से परिसर गूंज उठा.

Related Articles

Back to top button