अन्य

सुलभा खोडके की मार्केट एरिया में जनआशीर्वाद यात्रा

लघु, मध्यम, फूटकर व्यापारियों के हित में बनाएंगे नीति

* सुलभा संजय खोडके का आश्वासन
* मार्केट क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण मूलभूत सुविधाएं, सौंदर्यीकरण
अमरावती /दि.18– सुलभा संजय खोडके ने शनिवार को शहर के मार्केट एरिया में प्रचार-पदयात्रा निकाली. व्यापारियों के लिए मार्केट में सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं देने का वादा किया. उसी प्रकार क्षेत्र की सुंदरता भी बढाने की बात उन्होंने कही. इतनाही नहीं तो विधायक सुलभा खोडके ने व्यापारियों से चर्चा की. उन्हें भरोसा दिलाया कि, महायुति सरकार आने पर लघु, मध्यम, फुटकर व्यापारियों के हित में योग्य नीतियां बनाई जाएगी. उन पर ही क्रियान्वयन होगा. व्यापारियों ने कोरोनाकाल के कठिन समय में भी सरकार और समाज का भरपूर साथ दिया. लॉकडाऊन का सर्वाधिक असर किसानों और व्यापारियों पर पडा. इसके बावजूद उन्होंने महामारी से सामना करने में सहयोग किया है. व्यापारियों को विविध सेवा शुल्क में भी रियायत देने की बात सुलभा खोडके ने कही. व्यापारियों से 20 नवंबर को घडी का 4 नंबर का बटन दबाकर विजयी करने का आवाहन उन्होंने किया.
सुलभा खोडके की जनआशीर्वाद पदयात्रा रॉयली प्लॉट से प्रारंभ हुई. सुलभा खोडके के साथ भाजपा शहर जिला अध्यक्ष, पूर्व राज्यमंत्री प्रवीण पोटे पाटिल और बीजेपी, राकांपा, शिवसेना व घटक दलों के सभी पदाधिकारी उत्साह से एवं संपूर्ण दमखम से साथ रहे. महावीर मार्केट-दवा बाजार, पटेल मार्केट, गुलशन टॉवर, बेस्ट मार्केट, तखतमल इस्टेट, जयस्तंभ चौक, जवाहर रोड, सराफा बाजार, नमूना, गांधी चौक, चित्रा चौक, प्रभात चौक, राजकमल चौक आदि भागों में घूमी. जोरदार प्रतिसाद प्रमुख व्यापारियों, नागरिकों ने दिया. बल्कि लोगों ने खुद होकर 4 नंबर का घडी का बटन दबाने का वादा किया.
सुलभा खोडके ने 5 वर्ष पूर्व बारिश के कारण स्थानीय मार्केट एरिया में नालियां चोकअप हो जाने से व्यापारियों को हुए नुकसान और तकलीफ को दूर करने तत्काल प्रयास किए थे. जैसे ही उन्हें मार्केट में जलजमाव की शिकायत मिली वे तुरंत मौके पर पहुंची. अपनी विधायक निधि से बेहतर सुविधाओं के लिए भरपूर फंड उन्होंने उपलब्ध करवाया. जिससे मार्केट एरिया के सूरते हाल बदले है. अत: व्यापारियों ने सुलभा खोडके को संपूर्ण समर्थन करने का भरोसा इस समय दिया. सभी प्रमुख व्यापारी, पदाधिकारी प्रचार पदयात्रा में खोडके के साथ सम्मिलित हुए. घडी को चुनकर लाने का संकल्प व्यक्त किया. सुलभा खोडके ने भी व्यापारियों को उनके व्यापार, कारोबार को सुचारु करने एवं उन्हें समूचित सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने के लिए योग्य नीतियां बनाने का भरोसा दिलाया. यह भी कहा कि, व्यापारियों के सुझाव के अनुसार काम होगा.

Related Articles

Back to top button