*असो. स्कूल ग्राउंड में उमडा जनसैलाब
अमरावती/दि.20– जरुरत के समय में हमारी मदद के लिए दौडने वाले नेता के रुप में अमरावती से दिल्ली तक संजय खोडके का ही नाम चलता है. इसलिए हम सब का फर्ज बनता है कि हमारी मुसिबतों में काम आने वाली हमारी बहन सुलभा खोडके को भारी वोटों से जिताकर उन्हें असेंबली में भेजे. ऐसा आवाहन राष्ट्रीय लोकदल दिल्ली के राष्ट्रीय नेता कारी शाह मुस्तफा दहेलवी ने कल शाम पठान चौक स्थित असो.स्कूल ग्राऊंड के मैदान में हुई एक जाहिर सभा में उपस्थित जनता से किया. इस समय मंच पर बीआरएस औरंगाबाद के अल्पसंख्याक नेता मौलाना अब्दुल कदिर, राकांपा (अजित) प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, शेख जफर, एड. शोएब खान, मौलाना जुनैद रजा, एड. शब्बीर हुसैन, जहेरोश गाजी, हाजी रफीक, इमरान शेख, सै. आसीफ,महेबुब गदर, वकील दानिश, सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे.
इत्तेहाद उलेमा हिंद और राष्ट्रीय लोकदल के नेता कारी मुस्तफा शाह दहेलवी ने इस समय कहा कि हमे और आप को कुछ लोग बुलडोजर का डर दिखाकर वोट मांगने आ रहे है. मगर हमें डरना नहीं है. हमारी मदद करने वाला अल्लाह है. उसकी जात बडी है. वह किसी न किसी को हमारी मदद करने के लिए भेजता है. उसी तरह संजय खोडके और हमारी बहन को भी एक जरीया बनाकर हमारी मदद के लिए भेजा है. हमारा काम बनता है कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा वोट देकर कामयाब बनाए. उन्होने कहा कि जो नेता हिंदू-मुस्लिम की बात करता है तो वह देश को बांटने की काम करता है. वह सच्चा नेता या देशभक्त नहीं हो सकता. ऐसे नेताओ को सबक सिखाने की जरुरत है. उन्होने ुआगे कहा कि अजित दादा की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की युति भाजपा से है. तो भाजपा की युति तो नितीश कुमार और चंद्रबाबु नायडु से भी है. मगर युति करते समय चंद्रबाबु ने साफ तौर पर कहा था कि अगर भाजपा मुस्लिमों के अधिकार में कोई खलल डालेंगी तो हम युति तोड लेंगे. ऐसा ही महाराष्ट्र में है. अगर भाजपा मुसलमानों के अधिकारों पर हमला करेंगी तो हम उनका (अजित दादा) साथ नहीं देगें. अलायंस होना अलग बात है. क्योंकि कभी जरुरत पडने पर ऐसे अलायंस करने पडते है. मगर अमरावती शहर में संजय खोडके ने मुस्लिम समाज के हर काम में साथ दिया है तो हमारा भी फर्ज बनता है कि उन्हें ज्यादा वोंटो से जीताए. कारी मुस्तफा दहेलवी ने कहा कि उलेमाओ का कहना मानों क्योंकि वे हमारे सर का ताज होते है. इस दौरान उपस्थित औरंगाबाद से आए बीआरएस औरंगाबाद के अल्पसंख्याक नेता मौलाना अब्दुल कदिर ने भी अपने भाषण के दौरान सुलभा खोडके को भारी वोट देकर उन्हें जीताकर संजय खोडके के हाथ मजबूत करने की बात कही. दोनों ही उलेमाओं की बाते सुनने के लिए असो. स्कूल ग्राऊंड में बडी संख्या में नागरिक उपस्थित हुए. इस समय एड. शब्बीर हुसैन, एड. शोएब खान, गाजी जहेरोश सहित अन्य मान्यवरों ने भी अपने वक्तव्य के माध्यम से सुलभा खोडके को वोट देकर घडी निशान को जीताने का आवाहन किया.
कार्यक्रम के दौरान पूर्व उपमहापौर शेख जफर ने मंच पर उपस्थित उलेमाओं व महेमानों का सत्कार किया. साथ ही अपने एक लाईन के भाषण के माध्यम से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) की उम्मीदवार सुलभा खोडके को भारी मतों से जीताने का आवाहन किया.