* नरेडी परिवार के आयोजन में तल्लीन हुए नगर के गणमान्य
* मीनू पोद्दार और पारख की प्रस्तुति के कायल भी
अमरावती/दि.24- संत गोस्वामी तुलसीदास की जयंती पर सतत दूसरे वर्ष नगर के प्रतिष्ठित अनिल अग्रवाल नरेडी परिवार द्वारा आयोजित संगीतमय सुंदरकांड पाठ का नगर के गणमान्य ने बड़ी रुचि से लाभ लिया. बुधवार शाम बडनेरा रोड के महेश भवन में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में मुंबई से पधारी मीनू पोद्दार, संजय पारख ने प्रस्तुति दी. हनुुमानजी की साधना-आराधना करने वाले सुंदरकांड के रचयिता स्वयं गोस्वामी तुलसीदास हैं. जामवंत के वचन सुहाए… से आरंभ करते हुए पोद्दार, पारख की जोड़ी ने ऐसी मनोरम प्रस्तुति दी कि सभी मुग्ध हो गए. राम हनुमान की भक्ति में खो गए. साथ-साथ भजनों ने भी आयोजन की मधुरता बढ़ा दी. जानी-मानी जस गायिका मीनू पोद्दार के आगमन की नगर में चर्चा थी.उसी प्रकार आयोजन के लिए नरेडी परिवार द्वारा पूरे मनोयोग से किए गए प्रयासों का ही सुफल था कि महेश भवन का शंकरलाल राठी सभागार भर गया था. महिला वर्ग की उपस्थिति अधिक तथा उल्लेखनीय रही. नरेडी परिवार ने सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा की प्रतियों का श्रद्धालुओं को नित्य पाठ के आवाहन सहित सहर्ष वितरण भी किया.
* भजनों ने किया मुग्ध
मीनू पोद्दार ने गणेश वंदना से आरंभ किया. फिर भगवान राम के प्रसिद्ध ‘सजा दो घर को गुलशन सा, घर में प्रभु राम आये हैं, भोले की जय-जय, शिवजी की जय-जय, ऐसा डमरु बजाया भोलेनाथ ने, सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया, श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवाय,म्हारो बेडो पार लगा दिजो, सालासार महाराज, छम-छम नाचे देखो वीर हनुमाना ’ उसी प्रकार हनुमान चालीसा की पंक्तियों को जैसे और देवता चित्त न धरही, हनुमत सेइ सर्व सुख करई, दीन दयाल बिरिदू संभारी, हरहू नाथ मम संकट भारी को अपने अंदाज में प्रस्तुत कर आयोजन को चिरस्मरणीय बना दिया. समस्त सभागार श्रीराम और हनुमान की भक्ति में सराबोर हो गया था. लोग अपने-अपने स्थान पर झूमते- थिरकते देखे गए.
* आए शहर के गणमान्य
अनिल नरेडी परिवार ने सतत दूसरे वर्ष यह आयोजन किया. जिसमें शहर के अनेक प्रतिष्ठित सहर्ष एवं आस्थापूर्वक सहभागी हुए. उनमें सर्वश्री एड. आर. बी. अटल, राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, प्रा. जगदीश कलंत्री, मनोहर भूत, रामेश्वर गग्गड,डॉ. हेमंत मुरके, डॉ. करुणा मुरके, घनश्याम ककरानिया, राजकुमार ककरानिया, जुगलकिशोर गट्टानी, उमेश चांडक, रामप्रकाश गिल्डा, कमल सोनी, एड. नंदकिशोर कलंत्री, मीरज अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल तलवेल, अशोक नरेडी, उर्मिला कलंत्री, उर्मिला नरेडी, कल्पना मालाणी, कांता शर्मा, सरोज शर्मा, शोभा डागा, हंसा मुंधडा, जीजी ठाकुर, रेखा भूतडा, करुणा मुरके, सीमा कलंत्री, आशा गग्गड, मंजू मालेगांवकर, छाया शर्मा, कविता व्यास, उमा अग्रवाल, गायत्री बगडिया, शिवानी अग्रवाल, शिल्पा दवे, कांता मंत्री, पुष्पलता खंडेलवाल, रुचि ककरानिया, सुरभि अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में उत्साह से समाजबंधु उपस्थित थे.