वर्धा /दि.16– सुपर शॉपी के खाली रहे टायर के गोदाम को अचानक आग लग गई. इस आग ने देखते ही देखते भीषण रुप धारण कर लिया. इस कारण गोदाम के उपर स्थित सुपर शॉपी जलकर राख हो गई. इस आग से करोडो रुपए का नुकसान हो गया. यह घटना शुक्रवार 15 नवंबर को सुबह उजागर हुई. अग्निशमन दल के कर्मचारियों ने पूरा दिन किए अथक प्रयासों के बाद शाम को आग को नियंत्रित किया गया.
धंतोली चौक परिसर में स्थित सुपर शॉपी के नीचे रहे टायर के गोदाम को आग लगने का पता चलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची. तत्काल मनपा के अग्निशमन दल को सूचित किया गया. दमकल कर्मियों ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर आग को काबू करने का काम शुरु किया. लेकिन आग काबू न होने की बात ध्यान में आते ही भूगांव की कंपनी सहित देवली और पुलगांव के दमकल विभाग को सूचना देकर बुलाया गया. उनके द्वारा पूरा दिन आग को काबू में करने के प्रयास किए गए. लेकिन आग की लपटे शांत नहीं हो रही थी. यह भीषण आग आसपास के मकानों अपनी चपेट में न ले इसके लिए पुलिस की तरफ से सुरक्षा की दृष्टि से पास की बैटरी दुकान और घर के नागरिकों सहित साहित्य बाहर निकाला गया. गोदाम में रहे टायर को बुझाते समय पानी की बौछार करते ही धुआं निकलने से आग की भीषणता पता चल रही थी. गोदाम की आग को काबू में करने के लिए चारों तरफ से पानी की बौछार की गई. अथक प्रयासों के बाद शाम को आग को काबू में किया गया. यह आग शॉर्टसर्कीट से लगने का अनुमान लगाया गया है.
* जगह न रहने से दीवार तोडी
आग जिस टायर के गोदाम में लगी थी वहां आपात्कालिन सुविधा नहीं थी. इस गोदाम को एक प्रवेशद्वार और दो वेंटिलेटर दिखाई दिए. उसमें से पानी की बौछार कर आग बुझाने का प्रयास किया गया. लेकिन आग कितनी और किस तरफ से अधिक है यह पता न चलने से जेसीबी की सहायता से दीवार को तोडकर पानी की बौछार कर आग को काबू में किया गया.