अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

सुरेखा लुंगारे ने किया भक्ति तायडे का सत्कार

अमरावती/दि. 3– स्थानीय पीडीएमसी प्रभाग के आयटीआय कॉलोनी में रहनेवाली भक्ति प्रसाद तायडे को 10 वीं की परीक्षा में 94.40 प्रतिशत अंक मिलने पर प्रभाग की पूर्व नगरसेविका व भाजपा प्रदेश निमंत्रित सदस्य सुरेखा लुंगारे ने इस होनहार छात्रा के घर जाकर उसका पुष्पगुच्छ, छत्रपति शिवाजी महाराज की एक किताब व मिठाई देकर सत्कार किया.
भक्ति यह होलीक्रॉस हाईस्कूल की छात्रा है. उसे खेल में काफी रुची है. क्रिकेट, वॉलीबॉल और बैडमिंटन उसका पसंदीदा खेल है. वह हसते-खेलते पढाई करती है. भक्ति पढाई में होनहार रहने के साथ खेल में भी अव्वल और डॅशिंग भी है. वह मोटर साईकिल भी चलाती है. भविष्य में नेशनल डिफेन्स अकादमी में उसे जाना है. काफी सामान्य परिवार की भक्ति के पिता निजी नौकरी करते है. मां गृहिणी है लेकिन भक्ति का बडा सपना है. एनडीए में प्रवेश लेकर वह अपने माता-पिता का और खुद का सपना पूर्ण करनेवाली है. सुरेखा लुंगारे ने भक्ति को भविष्य के लिए शुभेच्छा दी. इस अवसर पर भक्ति के पिता प्रसाद तायडे, माता राधा तायडे, दिगंबर लुंगारे, माला दलवी, अनिता खडतकर उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button