अन्य

मोर्शी-वरूड में बेमौसम बारिश से हुए नुकसान का सर्वे किया जाए

विधायक देवेंद्र भुयार ने सीएम व डिप्टी सीएम को दिया पत्र

* अनुदान वितरण करने की मांग
वरूड / दि.१३ मोर्शी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मोर्शी-वरूड तहसील के गांवों में हुई बारिश से किसानों की फसलों का भारी नुकसान हुआ. नुकसान ग्रस्त क्षेत्र का सर्वे कर किसानों को सहायता देने की मांग विधायक देवेंद्र भुयार ने सरकार से की है. मोर्शी-वरुड तहसील के घोराड, ढगा, आमपेंड, बेसखेडा, पोरगव्हाण, वेढापुर, आमनेर, एकांबा, बाभुलखेडा, देऊतवाडा, उदापुर, खानापुर, पवनी, मोरचंद, चिंचरगव्हाण, वाठोडा, चांदस, सुरली, कुरली व सावंगी इन क्षेत्रों में ६ और ७ मार्च की रात १२ बजे से सुबह १० बजे तक आंधी-तूफान के साथ बेमौसम बारिश हुई. बारिश के कारण किसानों के गेहूं, चना, संतरा और मौसंबी फसल का भारी नुकसान हुआ है. जिसके कारण यहां के किसान आर्थिक संकट में आ गए है. नुकसान का सर्वे कर किसानों को तत्काल मदद के लिए संबंधितों को निर्देश देकर नुकसान की रिपोर्ट सरकार को पेश की जाए और नुकसान ग्रस्त किसानों को जल्द से जल्द अनुदान वितरण करने की मांग विधायक भुयार ने सरकार से की है.

आर्थिक सहायता दी जाए
वरूड-मोर्शी तहसील में आंधी तूफान और बेमौसम बारिश कारण बाधित खेतों का पंचनामा किया जाए. कोई भी आपदाग्रस्त सरकारी मदद से वंचित ना रहे, इसके लिए नुकसानग्रस्तों को जल्द से जल्द आर्थिक मदद उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री को पत्र देकर किसानों को आर्थिक मदद दिलाने की मांग की है.
-देवेंद्र भुयार, विधायक

Related Articles

Back to top button