सुर्यवंशी इंस्टिट्यूट के विद्यार्थी की रेमंड को भेंट
अमरावती/दि.14– सुशीला सुर्यवंशी मैनेजमेंट इन्स्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी एडवांसमेंट व्दारा शनिवार को एम. बी. ए. प्रथम सत्र के विद्यार्थियों के लिए रेमंड लक्झरी कॉटन लिमिटेड में औद्योगिक भेट का आयोजन किया गया. इस दौरान विद्यार्थियों ने नांदगांव पेठ स्थित टेक्सटाईल पार्क में स्थित प्लांट को भेट दी. कंपनी के लीड एचआर व एडमिन अभय पराते व प्रमुख प्लांट ऑपरेशन विकास राजे ने विद्यार्थियों का सहर्स स्वागत किया. इस भेट व्दारा विद्यार्थियों ने उद्योग से जुडी कई बातों की जानकारी प्राप्त की. इस सहल में एमबीए के 40 विद्यार्थियों सहित डॉ. अमर जामनेकर, प्रा. साक्षी देशमुख व प्रा. अमित देशमुख का समावेश रहा. औद्योगिक भेट के लिए डायरेक्टर इंडस्ट्री रिलेशन ट्रैनिंग एंड प्लेसमेंट प्रा. अमोल करमकर ने अथक प्रयास किया. कार्यक्रम की सफलता के लिए संस्था अध्यक्षा डॉ. स्मिता सुर्यवंशी, सचिव प्रा. दिनेश सूर्यवंशी व कोषाध्यक्ष अभय सूर्यवंशी का मार्गदर्शन मिला.