अन्य

निलंबित पुलिस कर्मी ने नाबालिग बेटी का किया यौन शोषण

परिवार की दो महिलाओं को कल तक पीसीआर

  • आरोपी पिता अब भी फरार

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१४ – पुलिस विभाग से निलंबित पुलिस कर्मचारी ने अपनी 12 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ अन्याय किये जाने की घटना मंगलवार की रात में सामने आयी है. राजापेठ पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर दादी और बुआ के खिलाफ अपराध दर्ज कर हिरासत में लिया है. जबकि पीडित बेटी का पिता फरार होने से उसकी तलाश की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस खाते से गत कुछ वर्ष पहले निलंबित पुलिस कर्मचारी राजापेठ थाना क्षेत्र में अपनी मां और बहन के साथ रहता था. पति और पत्नी के बीच अनबन होते रहने से उसकी पत्नी पांच वर्षों से नागपुर में 12 वर्षीय बेटी के साथ रहती है और यहां पर वह निजी शिक्षिका का काम करती है. बेटी को दादी और पिता की याद आने पर उसकी मां उसे अमरावती में पिता के घर लाती थी. दो से तीन दिन अमरावती में रहने के बाद वह उसे वापस नागपुर ले जाती. इसी दरमियान पिता अपनी बेटी पर बीते एक से डेढ वर्षों से अत्याचार कर रहा था. पीडिता की दादी और बुआ को इस बारे में जानकारी थी. लेकिन इस बारे में मां को जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी देकर उसपर दबाव डालने का काम दोनों करती थी. इसी डर में उसने कुछ भी मां को बताया नहीं, लेकिन बीते अनेक महिनों से बेटी पिता से मिलने नहीं जाने पर मां ने उसे पूछा तो पीडिता ने बताया कि उसे पिता के पास जाने से डर लग रहा है. यह सुन उसकी मां भी हैरत में आ गई. बेटी को भरोसे में लेकर उससे पूछताछ की. जिसके बाद उसने 2019 में घटीत संपूर्ण मामला बताया. जिसके बाद पीडिता की मां और उसकी पीडित बेटी मंगलवार की रात अमरावती पहुंची और राजापेठ थाना पहुंचकर अत्याचार की शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने पीडिता के पिता सहित दादी व बुआ के खिलाफ अपराध दर्ज किया. यह जानकारी मिलते ही पीडिता के पिता फरार हो गए. पीडिता की दादी व बुआ को गिरफ्तार किया गया है. बुधवार को दोनों को न्यायालय में पेश किया गया. जहां पर न्यायालय ने दोनों को 15 जनवरी तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है. वहीं राजापेठ पुलिस फरार पिता की तलाश में जुट गई है.

Related Articles

Back to top button