अन्य

स्विमिंग ग्रुप ने लिया सहपरिवार मतदान का संकल्प

अमरावती – स्विमिंग ग्रुप के सदस्यों ने अपने मित्रों और नातेदारों को वोटिंग का महत्व समझाने एवं उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करने का प्रण किया. इस सराहनीय पहल में प्रतीक कपूर, प्रभाकर चव्हाण, भूषण गुप्ता, निरंजन, प्रणय खारोडे, सीए राजेश शर्मा, कैलाशचंद्र, मनोहरराव, अमीत शर्मा, सागर राऊत, रवि ठाकरे, मालवीय, श्रेयस शेलुकर, रविकांत रंगारी, जीतू नानवानी, नितिन अग्रवाल, दीपक दादलानी, भावेशभाई, सतीश विश्वकर्मा सक्रिय रुप से शामिल रहे.

Back to top button