सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट स्पर्धा
जितेश शर्मा विदर्भ टीम के कप्तान की संभालेंगे जिम्मेदारी
* उमेश यादव, अपूर्व वानखडे और दर्शन नलकांडे का समावेश
नागपुर/दि. 21– हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई टी-20 श्रृंखला में विजय प्राप्त करनेवाली भारतीय टीम का सदस्य रहनेवाले जितेश शर्मा के पास आगामी सैयद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट स्पर्धा के लिए विदर्भ की टीम का नेतृत्व सौंपा गया है. यह स्पर्धा 23 नवंबर से 5 दिसंबर की कालावधि में विझान (आंध्र प्रदेश) में खेली जाएगी. जितेश ने 2024 में संपन्न आयपीएल में कुछ मुकाबलों में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का नेतृत्व किया था. जिसके कारण ही उसके पास नेतृत्व दिया गया है. उसी प्रकार इस बार की रणजी ट्रॉफी स्पर्धा में विदर्भ की टीम का नेतृत्व संभालनेवाले अक्षय वाडकर को भी 17 सदस्यीय टीम में स्थान दिया गया तथा तेज गेंदबाज उमेश यादव, आयपीएल में खेलनेवाले यश ठाकुर, दर्शन नलकांडे, शुभम दुबे आक्रामक बैट्समैन अपूर्व वानखडे को भी स्थान दिया गया है. रणजी टीम के मुख्य प्रशिक्षक उस्मान गनी द्वारा विश्राम लेने के कारण सहायक प्रशिक्षक अतुल रानडे को प्रशिक्षक पद की जिम्मेदारी दी गई है.
* इस प्रकार है विदर्भ की टीम
जितेश शर्मा (कैप्टन-विकेट कीपर), अथर्व तायडे (उपकप्तान), अक्षय वाडकर, उमेश यादव, करुण नायक, अपूर्व वानखडे, अमन मोखाडे, दानिश मालेवार, अक्षय कर्णेवार, दर्शन नलकांडे, दिपेश परवानी, यश ठाकुर, पार्थ रेखडे, हर्ष दुबे, प्रफुल्ल हिंगे, मंदार महाले तथा शुभम दुबे.