अन्य

सिम्पैथी- 2024 कैलेंडर विमोचन

गणमान्य व्यक्तियों का किया गया सत्कार

अमरावती/दि.6– नव वर्ष के आगमन पर सिम्पैथी इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथिक फार्मेसी एंड पैरामेडिकल साइंस, महाराष्ट्र शाखा कृष्णार्पण कॉलोनी, अमरावती की ओर से सिम्पैथी के सभागृह में 30 दिसंबर को वार्षिक कैलेंडर विमोचन समारोह संपन्न हुआ. इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रा. डॉ संतोष चिंचोलकर, प्रमुख अतिथि के रूप में गो. सी टोम्पे महाविद्यालय के अध्यक्ष भास्करदादा टोम्पे, ताठे रियलिटीज के संचालक चंद्रकांत ताठे, होम्योपैथिक विशेषज्ञ डॉ. विकास निनावे और डॉ. अमित निंभोरकर, तथा प्राचार्य डॉ. कविता चिंचोलकर मंच पर उपस्थित थे. सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों के हाथों दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती एवं होम्योपैथी के जनक डॉ.सैमुअल हैनीमैन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इसके बाद सिम्पैथी वार्षिक कैलेंडर 2024 का विमोचन किया
गया. कार्यक्रम में संचालक प्रा. डॉ. संतोष चिंचोलकर ने सिम्पैथी इंस्टीट्यूट की प्रगति के बारे में जानकारी दी.

पश्चात भास्करदादा टोम्पे, चंद्रकांत ताठे, डॉ. विकास निनावे इन मान्यवरों का सत्कार किया गया. इस श्रृंखला में हाल ही में केवल विदर्भ बल्कि महाराष्ट्र में अमरावती मे सर्वप्रथम पीएचडी प्राप्त करने वाले प्राचार्य डॉ. संतोष चिंचोलकर, होम्योपैथिक फार्मेसी व सायक्याट्रिक इस विषय संशोधन करके डॉ. अमित निंभोरकर इन दोनो ने पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने पर संस्थान के विद्यार्थियों एवं स्टाफ द्वारा उन्हें शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथियों ने कहा कि संस्थान का शैक्षणिक माहौल बहुत अच्छा एवं उत्साहवर्धक है. संस्थान के संस्थापक प्रो. डॉ. संतोष चिंचोलकर एवं प्राचार्य डॉ. कविता चिंचोलकर परिवार और संस्थान का पूरा स्टाफ वास्तव में बधाई का पात्र है. इस अवसर पर एड. प्रमोद चिंचोलकर, अर्चना चिंचोलकर, नारायण चिंचोलकर, मिलिंद दिवान, डॉ.दीपक केदार, नीलिमा केदार, शांताराम राऊत, अनिल जुमले, वांगे, विवेक राऊत, शुभम गवांडे, प्रतीक केदार, मयूर जिरापुरे, सुजाता वाघमोडे, देवाशिश चौधरकर आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन शुभांगी भागवतकर ने किया. आभार प्राचार्य डॉ. कविता चिंचोलकर ने माना.

Related Articles

Back to top button