अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

टाकरखेडा की बत्ती 13 घंटे से गुल

टाकरखेडा संभू/दि.10– गांव में विद्युत प्रवाहित तारों पर पेडो की टहनियां बडी संख्या में बढने से हर दिन बिजली आपूर्ति खंडित होने की घटनाओं को रोकने के लिए गुरुवार 9 मई को महावितरण की तरफ से तार पर आ रही टहनियों को काटने का अभियान कनिष्ठ अभियंता चंचल सदाफले के मार्गदर्शन में चलाया गया. लेकिन इस अभियान के कारण सुबह 6 से शाम 7 बजे तक 13 घंटे गांव की बिजली गुल थी. कटाई करते समय कुछ तार भी टूटकर गिरने से महावितरण के दल को उसे दुरुस्त करने में काफी समय लगा.

Back to top button