धनगर समाज के युवक पर हुए अमानविय अत्याचार मामले में कडी कार्रवाई करें
मुख्यमंत्री के नाम अन्य पिछडावर्ग संवर्ग ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

अमरावती /दि.3– महाराष्ट्र में जालना जिले के भोकरदन गांव के धनगर समाज के कैलास बोराडे नामक युवक पर गांव के गुंडों ने हमला कर गरम सलाख से उस पर वार किये. इस प्रकरण में स्थानीय अन्य पिछडावर्गीय संवर्ग के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी सौरभ कटियार को ज्ञापन सौंपकर घटना का तीव्र निषेध किया और दोषियों पर कडी कार्रवाई करने की मांग की है.
ज्ञापन में कहा गया है कि, संबंधित घटना महाशिवरात्रि के दिन भोकरदन के महादेव मंदिर में घटित हुई. गुंडों ने कैलास बोराडे के पार्श्व भाग पर गरम सलाख से वार कर उसकी हत्या करने का प्रयास किया. भाजपा के राज में पिछले कुछ दिनों से ओबीसी के धनगर, कुंभार,माली, नावी आदि मायक्रो ओबीसी को निशाना बनाकर उन पर अन्याय और अत्याचार कर दहशत निर्माण करने का काम शुरु है. इसे रोकने की मांग संगठना के अध्यक्ष वासुदेव चौधरी, मीडियो प्रमुख एड. प्रभाकर वानखडे, ज्ञानेश्वर ढोमणे, काशीनाथ फुटाणे, अशोक वरुडकर, वी. डी. पवार, सतीश तिडके, विजय ढाकुलकर, नारायण सांडे, विजय तुले, नरेंद्र दोडके, गणेश ढोरे, शिवचरण गुप्ता आदि ओबीसी बंधुओं ने की है. दोषियों पर कार्रवाई न होने पर राज्य में तीव्र आंदोलन छेडने की चेतावनी भी राज्य शासन को दी गई है.