अन्यअमरावतीमुख्य समाचार

दो लाख रुपयों की रिश्वत लेते कनिष्ठ अभियंता को पकडा

अमरावती एसीबी दल की कार्रवाई

अमरावती/दि.१४- वरूड तहसील में आनेवाले शेंदुरजनाघाट नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता पराग कठाले को एसीबी की टीम ने गुरुवार को शिकायतकर्ता से दो लाख रुपयों की रिश्वत लेते हुए निर्माणकार्य विभाग के सरकारी आवास से हिरासत में लिया.
मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ठेकेदार है. उन्होंने शेंदुरजनाघाट नगर परिषद के तहत जलतरण तालाब का काम पूरा किया है. जलतरण तालाब निर्माणकार्य के बिल की रकम पाने हेतू शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय की ओर से की गई जांच रिपोर्ट दिलवाने के लिए शिकायतकर्ता को कनिष्ठ अभियंता पराग कठाले ने बिल का एक टक्का यानि २ लाख रुपयों की रिश्वत मांगी. जिसकी शिकायत ठेकेदार ने २१ सितंबर को अमरावती एसीबी के पास दर्ज करायी थीं. एसीबी की टीम ने जांच पडताल करने के बाद गुरुवार को वरूड में सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग परिसर में जाल बिछाया. इसके बाद कनिष्ठ अभियंता को ठेकेदार से २लाख रुपयों की रिश्वत लेते हुए हिरासत में लिया गया. यह कार्रवाई एसीबी के पुलिस अधीक्षक विशाल गायकवाड, अपर पुलिस अधीक्षक अरूण सावंत, पुलिस उपअधीक्षक संजय महाजन, किशोर म्हसवडे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक संतोष इंगले, पुलिस कर्मचारी माधुरी साबले, सुनील वर्हाडे, अभय वाघ, चंद्रकांत जनबंधू ने की.

Related Articles

Back to top button