अन्य

साइबर क्राईम पर तन्मय बंसल ने किया मार्गदर्शन

यू ट्यूब व फेसबुक पर 25 जनवरी को होगा प्रसारण

अमरावती प्रतिनिधि/दि.22 – हाल ही में सायबर विशेषज्ञ तन्मय बसल ने स्थानीय सिटी चैनल पर सायबर अपराध विषय पर मार्गदर्शन किया. इस कार्यक्रम का प्रसारण 25 जनवरी की सुबह 11 बजे यूट्यूब और फेसबुक पेज पर किया जायेगा.
सायबर अपराध विषय पर मार्गदर्शन करते समय तन्मय बंसल ने कहा कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दौर में इंटरनेट का उपयोग बडे पैमाने पर होगा. इसी मौके का फायदा सायबर अपराधियों ने उठाया. फर्जी प्रोफाइल, खाते, नकली एप्स बनाकर ग्राहको के बैंक खाते से सायबर अपराधियों ने पैसे उडाए . इसलिए ग्राहको ने किसी भी फर्जी कॉल या वेबसाइट से दूर रहना चाहिए. वहीं मुफ्त अथवा अल्पदरों में खरीदी जैसे आकर्षक विज्ञापनों के जाल में नही फंसना चाहिए. कार्यक्रम का संचालन बालरोग विशेषज्ञ डॉ. सतीश अग्रवाल ने किया. यह कार्यक्रम 25 जनवरी को प्रसारित किया जायेगा. जिसका लाभ लेने का आवाहन चंदु सजोतिया ने किया है.

Related Articles

Back to top button