अन्यअमरावती

व्यापारियों को बेवजह बनाया गया हिंसा व लूट का निशाना

शहर के व्यापारियों ने पूर्व सीएम फडणवीस को बतायी व्यथा

अमरावती/दि.22- गत रोज अमरावती के दौरे पर आये राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस से शहर के कई व्यापारियों ने मुलाकात की. इस समय व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल द्वारा पूर्व सीएम फडणवीस को बताया गया कि, विगत शुक्रवार 12 नवंबर को निकाले गये मोर्चे में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जयस्तंभ चौक व मालवीय चौक परिसर की कुछ दुकानों में तोडफोड करने के साथ ही लूटपाट भी की गई. साथ ही कई व्यापारियों से धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट तक की गई. इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी है. अत: व्यापारियों में डर व असुरक्षा का माहौल है.
स्थानीय सरकारी विश्रामगृह में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के दौरान व्यापारियों ने साफ तौर पर आरोप लगाया कि, विगत शुक्रवार को जारी तोडफोड व लूटपाट के समय पुलिस केवल मूकदर्शक बनकर तमाशा देखती रही और पुलिस की आंखों के सामने हिंसा व दहशत का नंगा नाच चलता रहा. इस समय पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सभी व्यापारियों को बारी-बारी से बोलने का मौका देते हुए सभी की बातों को बेहद ध्यानपूर्वक सुना और मामले में जल्द से जल्द आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन भी दिया. इस अवसर पर व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल में रिटेल किराणा एसो. के अध्यक्ष आत्माराम पुरसवानी सहित बकुल कक्कड, मनोज खंडेलवाल, संदीप गुप्ता, मिलन गांधी, अमीत डेमला, संतोष हेडा, रामजी गुप्ता, पवन अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, विष्णु महावार, श्रेयस जतारिया व विक्की अग्रवाल ने पूर्व सीएम फडणवीस के समक्ष अपनी व्यथा रखी. साथ ही इस समय भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी, पूर्व मंत्री डॉ. अनिल बोंडे, विधायक प्रताप अडसड, महापौर चेतन गावंडे, मनपा के सभागृह नेता तुषार भारतीय सहित प्रा. रविंद्र खांडेकर, मंगेश खोडे, गजानन देशमुख, रविकिरण देशमुख, संजय अग्रवाल, एड. प्रशांत देशपांडे, एड. चिराग नवलानी, एड. चंद्रशेखर डोरले, एड. मोहित जैन, एड. गणेश गंधे, एड. यज्ञेश शर्मा, डॉ. नितीन धांडे, जिप के नेता प्रतिपक्ष प्रवीण तायडे, प्रा. डॉ. संजय तीरथकर व संजय आठवले सहित अनेकों भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button