अन्य

अचलपुर में गली-गली में तायडे के कमल की गूंज

अब्बासपुरा में हुई जंगी सभा

* नागरिको का जोरदार प्रतिसाद
* महायुति के कार्यकर्ता जुटे विजयी बनाने
अचलपुर /दि.17– अचलपुर विधानसभा के महायुति के उम्मीदवार प्रवीण तायडे के प्रचार ने ऐसा जोर पकडा कि, गली-गली में कमल के फूल निशानी की ही चर्चा हो रही है. यहां पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की जंगी सभाएं प्रवीण तायडे को विजयी करने हो चुकी है. जिससे समस्त अचलपुर-परतवाडा और विधानसभा क्षेत्र में तायडे के फेवर में माहौल नजर आ रहा है.mandal
उल्लेखनीय है कि, तायडे के प्रचार हेतु भाजपा, शिवसेना, राकांपा और घटक दलों के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता जुटे है. उन्होंने तायडे को विजयी कर राज्य में महायुति की सरकार स्थापित करने का प्रण किया है. जिसके लिए सुबह-शाम पदयात्राएं करने के साथ घर-घर संपर्क किया गया. अब वोटर्स तक उनकी मतदान स्लीप पहुंचाने का काम पूरे मनोयोग से महायुति के कार्यकर्ता कर रहे है. जिससे अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में प्रवीण तायडे प्रचार में आगे प्रतीत हो रहे है.
* अब्बासपुरा, गुणवंत नगर में बैठकें
भाजपा उम्मीदवार प्रवीण तायडे के प्रचारार्थ शुक्रवार को अब्बासपुरा, गुणवंत नगर में सभाएं आयोजित की गई. जिसे ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महासचिव गजानन कोल्हे, जिला कार्यकारिणी सदस्य अभय माथने ने संबोधित किया. दोनों ने ही तायडे को विजयी बनाने और अचलपुर के विकास का मार्ग प्रशस्त करने का आवाहन किया. भाजपा के प्रमुख पदाधिकारी इस बैठक में सहभागी थे. उन्होंने कमल निशानी का काम करने का संकल्प व्यक्त किया. अब्बासपुरा की बैठक का नियोजन उमेश हांडे, श्याम मांडेकर, स्वामी शिरसुद्धे ने किया. गुणवंत नगर की बैठक में स्वयं प्रवीण तायडे उपस्थित थे. कार्यक्रम का नियोजन गणेश समशेरिया, सागर चांदणे, प्रमोद वानखडे, मनोज ठाकुर, प्रभाकर तायडे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. बैठक में छोटू लाडोले, नैकीले सर, आशीष मानमोडे, अजय शिरसुद्धे, वैभव गौर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button