* दलित बस्तियों को विकास के नाम पर ठेंगा दिखाने का लगाया आरोप
अमरावती/दि.15– कांग्रेस ने डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के रिपब्लिकन आंदोलन को एक ओर खत्म करने का और उसमें फूट डालकर संपूर्ण विचारधाराओं को भी खत्म करने का काम किया है. वोट बैंक के नाम पर वंचित समुदाय के मतों का इस्तेमाल करनेवालों को वंचित समुदाय सबक सिखाएं, ऐसा आवाहन तिवसा विधानसभा के महायुति के उम्मीदवार राजेश वानखडे ने किया है. राजेश वानखडे ने आगे कहा कि संविधान बदलने की गलत अफवाह कांग्रेस द्बारा फैलाई जा रही है आज तक कांग्रेस ने किसी भी गांव की छोटी-बडी बस्तियों में सुधार व स्मारक और पुतलों की मरम्मत का काम भी नहीं किया. केवल वंचित समुदाय को अपना वोट बैंक समझकर इस्तेमाल किया है.
तिवसा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले भातकुली व अमरावती तहसील के विविध गांव में राजेश वानखडे ने अपनी प्रचार पदयात्रा शुरू की. उन्होंने प्रत्येक गांव की दलित बस्ती, बुध्दविहार और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा का दर्शन कर भावपूर्ण आदरांजलि अर्पित की. इस समय विविध गांवों के वंचित समुदाय के मतदाताओं ने एकजुट होकर राजेश वानखडे के सामने अपनी समस्याएं रखी. राजेश वानखडे ने कहा कि कैसे कांग्रेस ने डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के रिपब्लिकन आंदोलन को खत्म करने का काम किया है. वंचित समाज कांग्रेस का वोट बैंक नहीं है.
यह समाज डॉ. बाबासाहब आंबेडकर ने जो क्रांति लायी है. उस क्रांति से आगे आया हुआ समाज है. उन्होंने आगे कहा कि संघर्ष से जीत किस प्रकार हासिल की जा सकती है. यह वंचितों को मालूम है. आज जो परिस्थिति निर्वाचन क्षेत्र में निर्माण की गई है. उसके लिए हम सब जवाबदार है. अनेक गांवों में आज वंचित समुदाय की आर्थिक परिस्थिति दयनीय है. अनेक गांवों में, बस्तियों में साधे रास्ते भी नहीं है. अनेक लोगों के पास अपने पक्के घर भी नहीं है. यह परिस्थिति किसने निर्माण की ? इस पर अब जनता को विचार करना आवश्यक है.
तिवसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र राष्ट्र संत तुकडोजी महाराज और संत गाडगेबाबा की पुण्यभूमि है. आचार और विचार यह अपनी संस्कृति है. हम जात- पात भूलकर अब एकजुटता के साथ विकास का विचार करें. किसी भी प्रकार का भेदभाव न करते हुए यह चुनाव घरानेशाही के खिलाफ जीतकर निर्वाचन क्षेत्र में लोकतंत्र प्रस्थापित करें, ऐसा संदेश राजेश वानखडे ने दिया. इस अवसर पर उपस्थित समुदाय ने राजेश वानखडे का जोरदार स्वागत सत्कार कर उन्हें जीतने के लिए शुकामनाए दी और कहा कि वंचित समुदाय आपके साथ ताकत के साथ खडा है.