अन्य

मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर टेम्पो ने मारी बस को टक्कर

दुर्घटना में 14 लोग घायल

मुंबई /दि.22– रायगढ जिले में गुरुवार 21 नवंबर को तडके मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर एक टेम्पो ने एक निजी बस को जोरदार टक्कर मार दी. इस सडक दुर्घटना में 14 लोग घायल हो गए. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. यह घटना तडके करीब 3 बजे घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त निजी बस सांगोला से मुंबई जा रही थी. जिसमें 11 लोग सवार थे. अधिकारी ने बताया कि, मुर्गियां ले जा रहे टेम्पो के ब्रेक खराब हो गए. जिसके चलते वह बस से टकरा गया. बस राजमार्ग से पलटकर सडक किनारे 20 फूट गहरी खाई में गिर गई. बस में चालक सहित 11 लोग और टेम्पो में सवार 3 लोग घायल हो गए. बस यात्रियों का खोपोली में स्थित सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया. टेम्पो में सवार तीन लोगों को गंभीर चोटे आई है. उनका पनवेल के पास कलंबोली के एमजीएम अस्पताल में उपचार जारी है.

Back to top button