सोलापुर /दि. 15– पंढरपुर में एकादशी निमित्त बुधवार को विठ्ठल के दर्शन लेकर शाम को गांव लौटने पर शेलगांव (आर) के वारकरियों की दिंडी में टेम्पो घूस गया. इस हादसे में दो वारकरी की मृत्यु हो गई तथा 6 लोग घायल हो गए. यह घटना बार्शी तहसील के शेलगांव (आर) में बुधवार की शाम 8.15 बजे के दौरान घटित हुई.
शेलगांव के वारकरी पंढरपुर से विठ्ठल के दर्शन कर वापस टमटम से अपने गांव शाम को पहुंचे. पैदल जाते समय सोलापुर से वैराग की तरफ तेजरफ्तार से जा रहा टेम्पो दिंडी में घूस गया और यह दुर्घटना हुई. घटना की जानकारी उषा गायकवाड ने वैराग थाने में दी. टेम्पो चालक अशोक प्रकाश मेनकुदले (45) के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
* दुर्घटना में मृतक व घायलो के नाम
दुर्घटना में मृतक के नाम वासुदेव गवली (56), तुकाराम शिवराज जाधव (52) है. जबकि घायलो में शालन भारत अडसूल, दिनेश दत्तात्रय लोहार, तुकाराम विष्णु गिलबिले, उषा प्रताप गायकवाड, ज्योतिबा लक्ष्मण शेलके और नीलकंठ अभिमन्यू अडसूल का समावेश है.
* इस वर्ष हुई दुर्घटना
जुलाई माह में आषाढी वारी के लिए निकले वारकरी की बस को मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर हुई दुर्घटना में 5 वारकरी की मृत्यु तथा 8 लोग घायल हुए थे. जुलाई माह में पंढरपुर जानेवाले वारकरियों के टेम्पो की पुणे में दुर्घटना हुई थी. इस हादसे में टेम्पो पलटने से 5 वारकरी घायल तथा 20 मामूली जख्मी हुए थे. कात्रज-कोंढवा मार्ग पर यह घटना घटित हुई थी.