अन्यअमरावती

ठाकरे गुट का 1 से 10 जून तक अमरावती शहर में शाखा संपर्क अभियान

विश्राम भवन में हुई पदाधिकारियों की नियोजन बैठक

* विश्राम भवन में हुई पदाधिकारियों की नियोजन बैठक
अमरावती/दि.29 – शिवसेना उद्धव बालासाहब ठाकरे पार्टी की महानगर ईकाई द्बारा अमरावती महानगर में आगामी 1 से 10 जून तक शाखा संपर्क अभियान चलाया जाएगा. जिसके तहत शिवसेना उबाठा के महानगर प्रमुख पराग गुडधे सहित अन्य सभी पदाधिकारी प्रत्येक प्रभाग में जाकर हर एक शाखा को भेंट देंगे. साथ ही शहर के प्रत्येक क्षेत्र में पार्टी की शाखा का मजबूतीकरण किया जाएगा. इसके तहत कुछ शाखाओं का नुतनीकरण किया जाएगा. वहीं कुछ शाखाओं का पुनर्गठन करते हुए कुछ स्थानों पर नये सिरे से शाखा प्रमुखों की नियुक्ति की जाएगी.
आगामी 1 से 10 जून के दौरान चलाए जाने वाले इस अभियान का नियोजन करने हेतु शिवसेना उबाठा के महानगर प्रमुख पराग गुडधे ने पराग गुडधे ने नियोजन बैठक का आयोजन किया था. जिसमें अभियान से संबंधित कामों के बारे में चर्चा करने के साथ ही कृषि उत्पन्न बाजार समिति के चुनाव में विजयी रहे नवनिर्वाचित संचालकों का सत्कार भी किया गया. इस बैठक में शिवसेना उबाठा पार्टी की महिला आघाडी जिला प्रमुख प्रीती बंड, मनीषा टेंभरे, शिवसेना उपजिला प्रमुख नरेंद्र निर्मल, प्रवीण अलसपुरे, सहकार सेना जिला प्रमुख गोपाल राणे, युवासेना जिला प्रमुख प्रमोद धनोकार, विधानसभा संगठक नितीन हटवार, उपमहानगर प्रमुख संजय शेटे, पंजाबराव तायवाडे, असलम खान पठाण, विजय ठाकरे, महिला आघाडी उपजिला प्रमुख वंदना घुगे, शहर प्रमुख राजश्री जढाले, रेखा खारोडे, पूर्व नगरसेविका जयश्री कुर्‍हेकर, अर्चना धामणे, शालिनी उगले, प्रतिभा बोपशेट्टी, सारिका जयस्वाल, वैशाली राणे, प्रविण हरमकर, मदन मानकर, राजेश देशमुख, संदीप वैद्य, अशोक इसल, उमेश घूरडे, अहमद शोएब, अरविंद ढोले, प्रतिक कलसकर, संजय पिसोले, बालासाहेब विघे, संजय गव्हाले, अतुल सावरकर, भूषण भीसे, बंडू धामने, विजय बेनोडकर, विवेक पवार, विनोद मंडालकर, बंडू कथिलकर, शुभम पाटिल, संजय पिंजरकर, सुरेश चौधरी, रूपेश अलिकर, डॉ. जुुबेर, मोहन क्षीरसागर, शिवराज चौधरी, मयुर गव्हाने, अक्षय चर्‍हाटे, चेतन काले, रोहन अवताडे, शुभम ढेंगे, अथर्व गायकवाड, दिलीप काकडे, मनोज लांडे, सूरज निनधने, स्वराज रोडे, स्वप्निल सरडे, सुजित झंझाड, सचिन काले व आदित्य ठाकरे सहित पार्टी के अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button