अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

गणेश कोहले हत्याकांड का फरार आरोपी धरा गया

तीन माह से फरार था यह आरोपी

* क्राईम ब्रांच व राजापेठ पुलिस की कार्रवाई
अमरावती/दि.28– तीन माह पूर्व राजापेठ थाना क्षेत्र के चवरे नगर में घटित गणेश कोहले हत्याकांड प्रकरण में फरार आरोपी सिद्धार्थ उर्फ शक्ति कैलाश भले (25) को क्राईम ब्रांच व राजापेठ पुलिस के दल ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
जानकारी के मुताबिक 20 फरवरी 2024 की शाम 7.30 बजे के दौरान चवरेनगर निवासी गणेश कोहले घर से बाहर घूमने गया था. तब बस्ती के लोगो ने गणेश के भाई पवन कोहले को बताया कि, रात 9 बजे के दौरान वह चौक में खडा था तब शैलेश उर्फ पिंटू चव्हाण, रोहित आसकर, अथर्व शैलेश चव्हाण और उसके साथियों ने पुरानी दुश्मनी के चलते गणेश के साथ विवाद किया. इस कारण वह नंदनवन कॉलोनी की दिशा में भागा. शैलेश चव्हाण और उसके साथियों ने उसका पीछा किया तब गणेश अपनी जान बचाने के लिए नंदनवन कॉलोनी के एक घर में घूस गया था. वहां शैलेश चव्हाण, रोहित आसकर, अथर्व चव्हाण और उसके साथियों ने भी घुसकर उस पर तीक्ष्ण हथियार से वार कर हत्या कर दी. शिकायत के आधार पर राजापेठ पुलिस ने धारा 302, 143, 147, 148, 149, 120 (ब), 201 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन इस हत्याकांड में सिद्धार्थ उर्फ शक्ति कैलाश भले तीन माह से फरार था. जानकारी मिलने पर पुलिस ने जाल बिछाकर उसे पकड लिया. यह कार्रवाई थानेदार महेंद्र आंभोरे, रविंद्र राजुरवार, उपनिरीक्षक मिलिंद हिवरे, जमादार मनीष करपे, रवि लिखितकर, पंकज खटे, गणराज राऊत, विजय राऊत, सचिन मोहोड, सागर भजगवरे के दल ने की.

Related Articles

Back to top button