पुणे में हत्या कर फरार हुए आरोपियों को जबलपुर में दबोचा
जीआरपी और आरपीएफ पुलिस ने गोदान एक्सप्रेस में की कार्रवाई
जबलपुर/ दि. 17– महाराष्ट्र राज्य के पुणे शहर में फिरौती के लिए वृध्द को अगवा करने के बाद उसकी हत्या कर फरार हुए दो आरोपियों को शनिवार 16 नवंबर को जबलपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ के दल ने गोदान एक्सप्रेस से गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपी सामान्य कोच में छिपे हुए थे. इन आरोपियों ने पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास भी किया था.
जीआरपी के थानेदार बलराम यादव ने बताया कि एसआरपी शिमाला प्रसाद और डीएसपी लोकेश मार्को के मार्गदर्शन में सभी ट्रेन और स्टेशनों पर लगातार सर्चिंग की जा रही है. यादव के मुताबिक खबरी से जानकारी मिली थी कि पुणे शहर के थाना हवेली में हत्या के मामले में फरार चिनचौली ग्राम निवासी शुभम सोनवणे (24 )और मिलिंद थोरक (24) नामक दोनों युवक अहमद नगर के एक 70 वर्षीय वृध्द की हत्या करने के बाद गोदान एक्सप्रेस से भाग गये है. यह जानकारी मिलने पर जीआरपी के एएसआय महेन्द्रसिंह शाक्य और आरपीएफ के एसआई राजकुमार चंदेल ने गोदान एक्सप्रेस की जनरल बोगी में छिपकर यात्रा कर रहे दोनों आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया.