अन्यवाशिम

बौराए सांड ने दो बैलों की ली जान

भागने में सफल होने से मालिक बाल-बाल बचा

वाशिम/दि.23– बौराए सांड ने तबेले में बांधकर रखे दो बैलों पर हमला कर उन्हें जान से मारने की दिल दहला देनेवाली घटना 21 फरवरी की रात वाशिम तहसील के देपूल ग्राम में घटी. इस अवसर पर संबंधित किसान विजय शिंदे के पिता गोविंदा शिंदे उसी तबेले में सोए थे. वें वहां से भागने में सफल होने के कारण उनकी जान बच गई. इस घटना में विजय शिंदे का एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है.
देपूल के एक व्यक्ति ने बजरंग बली के नाम एक सांड दिया है. उस सांड का शंकर नाम दिया गया है. शंकर नामक यह सांड काफी बौराया है. वह मनुष्य पर हमला कर उन्हें घायल करता जा रहा है, ऐसी घटना कुछ घटित हुई है. गांव में आए मेहमानो पर भी इस सांड ने हमला कर उन्हें जख्मी किया है. इस कारण कोई अप्रिय घटना होने का भय रहने से इस सांड बंदोबस्त होना आवश्यक है. लेकिन अब तक कुछ नहीं किया गया है. इस कारण इस सांड के हमले दिनोंदिन बढते जा रहे है. ऐसे में बौराए इस सांड ने बुधवार की रात कहर कर दिया. विजय शिंदे के तबेले में बंधे दो बैलो पर उसने हमला कर दिया. इस हमले में दोनों बैल की मृत्यु हो गई. उसी समय विजय शिंदे के पिता गोविंदा शिंदे वहां सोए थे. बौराए सांड का बैलों पर जानलेवा हमला देख वह वहां से भाग गए. इस कारण भाग्यवश उनकी जान बच गई.

Related Articles

Back to top button