
वाशिम/दि.23– अकोला से पुसद की ओर विवाह समारोह में जा रहे परिवार की कार पलटने की दुर्घटना शुक्रवार दोपहर 12 बजे के लगभग वाशिम तहसील के पार्डी आसरा के पास घटी. इस दुर्घटना में पति-पत्नी सहित उनकी एक छोटी बेटी घायल हो गयी.
अकोला के तलाठी गजानन भागवत वे उनकी पत्नी सीमा भागवत व बेटी अभिलाषा भागवत के साथ कार क्रमांक एमएच 30 एजेड 8431 से अकोला से पुसद की ओर विवाह समारोह में जा रहे थे. उनकी कार वाशिम तहसील के पार्डी आसर के पास आते समय पलटी खा गई. इस दुर्घटना में उन तीनों को ही मामूली मार लगी है. दुर्घटना घटते ही मौके पर मौजूद राहगीरों ने दुर्घटनाग्रस्त परिवार की मदद के लिए तुरंत दौड लगाई और कार में से तीनों को बाहर निकाला. उन तीनों को ही तुरंत वाशिम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है.