किसानों को भगवान भरोसे छोड दिया है केंद्र व राज्य सरकार ने
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले का कथन
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2022/09/20-2.jpg?x10455)
जिला कांग्र्रेस के पदाधिकारियों को किया संबोधित
अमरावती-/दि.27 दो दिवसीय दौरे पर अमरावती आये कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने गत रोज अपने दौरे के अंतिम दिन जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओें के सम्मेलन में हिस्सा लिया और इस समय अपने संबोधन में भाजपा को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि, भाजपा के नेतृत्ववाली केंद्र एवं राज्य सरकार ने किसानों को भगवान भरोसे छोड दिया है. जिसकी वजह से किसान लगातार आर्थिक दृष्चक्र में फंसते जा रहे है.
जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजीत इस सम्मेलन में पूर्व पालकमंत्री यशोमति ठाकुर, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बबलु देशमुख, विधायक बलवंत वानखडे व वजाहत मिर्जा, पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, पूर्व विधायक वीरेेंद्र जगताप व नरेशचंद्र ठाकरे, कांग्रेस की महिला प्रदेश अध्यक्ष संध्या सवालाखे, जिला बैंक के अध्यक्ष सुधाकर भारसाकले तथा शुभांगी शेरेकर, भानुदास माली, विलास अवताडे तथा प्रवीण देशमुख बतौर प्रमुख अतिथी उपस्थित थे. इस समय अपने संबोधन में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि, देश में कांग्रेस की सत्ता रहते समय तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की स्थापना की थी, ताकि किसानों को न्याय दिया जा सके, लेकिन इसके बाद सत्ता में आयी मोदी सरकार द्वारा स्वामिनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू नहीं किया गया, जबकि इस समय देश की सत्ता में रहनेवाले लोगों ने 56 इंची छाती को आगे कर किसानों को न्याय देने, उनके कर्ज को पूरी तरह से माफ करने, उनकी उपज को दोगुना समर्थन मूल्य देने और प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15-15 लाख रूपये डालने के आश्वासन दिये थे. परंतु सत्ता में आते ही किसान विरोधी तीन काले कानून बनाकर इस सरकार ने किसानों को बर्बाद करने का षडयंत्र रचा. ऐसे में देश के किसानों और आम नागरिकों को भगवान भरोसे छोड देनेवाली भाजपा को सत्ता से उखाड फेेंकने के लिए अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकजूट होकर संघर्ष करना चाहिए.
उल्लेखनीय है कि, कांग्रेस उपाध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी द्वारा कन्याकुमारी से कश्मिर के बीच निकाली गई भारत जोडो यात्रा बहुत जल्द महाराष्ट्र की सीमा में प्रवेश करनेवाली है. जिसकी पूर्व तैयारी के संदर्भ में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने अमरावती जिले के कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा भी की. इस समय प्रकाश कालबांडे, भैय्या पवार, बालासाहब हिंगणीकर, भैय्यासाहब मेटकर, संजय वानखडे, समाधान दहातोेंडे, प्रवीण मनोहरे, संजय लायदे, अजीज खान पठान, डॉ. रामकिसन मालू, दयाराम काले, सुरेश नीमकर, छाया दंडाले, अर्चना सवाई, गिरीश कराले, विजय मडगे, उत्कर्ष देशमुख आदि सहित कांग्रेस के सभी तहसील अध्यक्ष, शहर अध्यक्ष व जिला पदाधिकारी उपस्थित थे. इस सम्मेलन में संचालन जिलाध्यक्ष बबलु देशमुख तथा आभार प्रदर्शन विधायक बलवंत वानखडे ने किया.
इस बार जिले में नंबर वन रहेगी कांग्रेस
इस समय अपने संबोधन में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बबलु देशमुख ने कहा कि, महाराष्ट्र में अमरावती ही एक ऐसा जिला है, जहां पर सभी स्थानीय स्वायत्त संस्थाओं और सहकार क्षेत्र में कांग्रेस का अच्छा-खासा प्रभुत्व है और स्थानीय स्वायत्त संस्थाओं सहित लोकसभा व विधानसभा के आगामी चुनाव में कांग्रेस निश्चित तौर पर उल्लेखनीय सफलता हासिल करते हुए जिले में नंबर वन रहेगी.
मौजूदा सत्ताधारियों को हमारे कार्यकर्ता दिखायेंगे असली ताकत
इस समय अपने विचार व्यक्त करते हुए पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, जिस कांग्रेस ने देश को सबकुछ दिया और जिस गांधी परिवार ने देश के लिए अपना जीवन तक समर्पित कर दिया, उस गांधी परिवार और कांग्रेस पर बेसिरपैर के आरोप लगाते हुए उनकी प्रतिमा को मलीन करने का षडयंत्र भाजपा और मौजूदा केंद्र सरकार द्वारा चलाया जा रहा है. ऐसे में अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसके खिलाफ एकजूट होते हुए मौजूदा सत्ताधारियों को उनकी असली जगह दिखानी चाहिए.