अन्यमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ
ठाकरे सरकार गिरते ही हो गया था फैसला
अजीत पवार ने पुन: शरद पवार को मारा ताना
जुन्नर/दि. 26– राकांपा नेता और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि ठाकरे सरकार गिरते ही भाजपा के साथ जाने का निर्णय हो गया था. उन्होेंने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए अपने वरिष्ठ शरद पवार पर तंज भी कसा. अजीत पवार ने कहा कि शिवसेना के साथ सत्ता में बैठे तो चलता है, भाजपा के साथ क्यों नहीं? अजीत दादा ने कहा कि वरिष्ठों ने निर्णय लिया तो सही, हमने लिया तो वह गलत? ऐसा कैसे चलेगा?
राकांपा में फूट के बाद दोनों तरफ के लीडर्स एक दूसरे पर लगातार तोहमते लगाते रहे हैं. अजीत पवार ने कई बार अप्रत्यक्ष रुप से शरद पवार को सेवानिवृत्ति का मशवरा भी दिया है. शरद पवार गट आरोप करता है कि अजीत पवार ने पार्टी की मूल विचारधारा त्यागकर भाजपा के साथ सरकार में शामिल हुए हैं.