अन्य

करजगांव के सब स्टेशन की मांग जल्द ही पूर्ण की जाएगी

महायुति उम्मीदवार राजेश वानखडे ने दिया नागरिकों को आश्वासन

* राजेश वानखडे का निर्वाचन क्षेत्र के विविध गांव में चुनावी दौरा
* नागरिकों से साधा संवाद
अमरावती/दि.13– करजगांव और परिसर के लगभग 18 गांव में बिजली की दिक्कत है. इन दिक्कतों को दूर करने के लिए सतत प्रयास कर सब स्टेशन मंजूर किए गए. मात्र 18 गांव में रहने वाले हजारों नागरिकों की चिंता किए बगैर विद्यमान विधायक ने सबस्टेशन का काम रोक रखा. आने वाले काल में सर्वप्रथम करजगांव में सबस्टेशन का निर्माण किया जाएगा. ऐसा आश्वासन महायुति से तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार राजेश वानखडे ने नागरिकों को दिया.

राजेश वानखडे मोर्शी-अमरावती तहसील के विविध गांव में प्रचार दौरे पर थे. उन्होंने आज निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत आने वाले धानोरा कोकाटे, नांदुरा पिंगलाई, ब्राह्मणवाडा गोविंदपुर, वर्दी, करजगांव, चिंचखेड, केकतपुर, कापुसतलनी, डवरगांव वाघोली, माहुली जहांगीर, सालोरा खुर्द, दोनंद, खानापुर, कठोरा गांधी, नांदगांव पेठ आदि गांव के नागरिकों से संवाद साधा. निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अनेक गांव में लोडशेडिंग से नागरिक परेशान है. सुचारु रुप से बिजली आपूर्ति की जाने की मांग नागरिकों व्दारा की जा रही है. फिर भी उनकी कोई सुनवाई नहीं. इस पर राजेश वानखडे ने सभी को आश्वासन दिया और कहा कि जल्द ही करजगांव की सब स्टेशन की मांग पूर्ण की जाएगी. इस अवसर पर प्रचार पदयात्रा में बडी संख्या में नागरिक उपस्थित थे.

विकास कामों में राजनीतिक करने वालो को जनता समझ रही है
कभी निर्वाचन क्षेत्र के गांव में जाकर नागरिकों की समस्या नहीं सुनी. न ही किसी प्रकार के विकास कार्य किए. विकास कामों में राजनीति करना. कांग्रेसियों की पुरानी आदत है. जनता समझ भी रही है. कांग्रेस व्दारा केवल बडे-बडे आश्वासन व झूठे सपने दिखाए जाते है. विकास कामों में करोडो का कमीनशन लिया जाता है. ऐसी संकोचित मानसिकता वालों को मैं उन्हें घर वापस भेज कर रहुंगा. ऐसा राजेश वानखडे ने विरोधियों पर प्रहार किया.

Related Articles

Back to top button