अन्य

नशीली दवा पिलाकर डॉक्टर ने किया महिला के साथ दुराचार

  • चांदूर रेलवे मार्ग पर कार में घटना को दिया अंजाम

  • मुसिबत में आर्थिक सहायता दिलाने का दिया था झांसा

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१० – हमेशा ही अपने पास इलाज करवाने हेतु आनेवाली एक महिला के साथ सहानुभूति जताते हुए उसे अपने दोस्त से आर्थिक सहायता दिलवाने की बात कहते हुए एक डॉक्टर उस महिला को अपने कार में बिठाकर ले गया और उसे पानी में कोई नशीली दवा पिलाते हुए उसकी बेहोशी का फायदा उठाकर उसके साथ दुराचार किया. यह घटना चांदूर रेल्वे मार्ग पर एसआरपीएफ क्वार्टर के पास 7 दिसंबर की रात 10 से 10.30 बजे के आसपास घटित हुई. इस मामले में महिला द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने ताजनगर निवासी 48 वर्षीय डॉ. लच्छूराम जाधवानी के खिलाफ दफा 376 के तहत अपराध दर्ज किया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के मुताबिक एक महिला हमेशा ही डॉ. जाधवानी के यहां अपना व अपने बेटे का इलाज करवाने हेतु जाया करती थी और डॉक्टर को इस महिला की आर्थिक स्थिति के बारे में पूरी जानकारी थी. विगत सोमवार की रात यह महिला तबियत गडबड रहने की वजह से डॉक्टर के यहां इलाज कराने हेतु पहुंची. उस समय डॉक्टर ने उसका रक्तदाब बढा रहने की बात कहते हुए उससे पूछा कि, उसे किस बात की चिंता है, जिस पर इस महिला ने अपनी आर्थिक समस्याएं बताते हुए कहा कि, उससे अपनी बेटी की ट्युशन की फीस भरनी है. जिसके बाद डॉक्टर ने उसे बताया कि, उसका एक मित्र ब्याज से पैसे देता है. जिसके लिए उसे कैम्प परिसर में आना होगा. जिसके बाद यह महिला चपरासीपूरा स्थित मनपा की शाला क्र.13 के पास आकर रूकी. जहां पर डॉक्टर अपनी कार लेकर पहुंचा और महिला को कार में बिठाते हुए उसे खाने हेतु नाश्ता दिया. साथ ही पानी भी पिलाया. यह पानी पीते ही वह महिला बेहोश हो गयी. पश्चात डॉक्टर अपनी कार को चांदूर रेल्वे रोड पर 500 क्वार्टर के आगे ले गया और अंधेरे में एक जगह पर कार खडी करते हुए पिछली सीट पर बेहोशी पडी महिला के साथ दुराचार किया. बाद में होश में आने पर इस महिला को अपने साथ दुराचार होने की बात ध्यान में आयी, और उसने जब डॉक्टर से इस बारे में पूछताछ की तो डॉक्टर ने इस महिला से कहा कि, वह उसे 10-15 हजार रूपये देगा. साथ ही उसका हमेशा ही ख्याल रखेगा. यह कहते हुए डॉक्टर ने उस महिला को एक स्थान पर लाकर छोड दिया. पश्चात इस महिला ने पूरा मामला अपनी एक परिचित महिला को बताया और फिर फ्रेजरपुरा पुलिस थाने पहुंचकर अपनी शिकायत भी दर्ज करायी. जिसके आधार पर फ्रेजरपुरा थाना पुलिस ने डॉ. जाधवानी के खिलाफ दफा 376 के तहत अपराध दर्ज किया है.

Back to top button