अन्यअमरावतीमुख्य समाचार

हत्या व चोरी मामले का पूरा माल जब्त

वरुड पुलिस की कार्रवाई

अमरावती /दि.23 वरुड पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराष्ट्र राज्य वखार महामंडल से 25 टन चना लेकर रवाना हुए ट्रक चालक शेरु उर्फ महबूब खान छोटे खान की हत्या करने तथा चना लदे ट्रक को चुराने के मामले में पकडे गए दो आरोपियों की निशानदेही पर वरुड पुलिस ने यवतमाल जिले की पुसद तहसील अंतर्गत धुंदीगांव में एसएन स्ट्रोन क्रशर के पास छिपाकर रखे गए ट्रक और पास ही स्थित गोदाम में रखे गए 25 टन 60 किलो चने के माल को जब्त किया है.
बता दें कि, इस मामले में वरुड पुलिस ने मुख्तार बेग हमजा बेग (रिसोड, वाशिम) तथा लालू उर्फ अखिलेश निशाद (पुसद, जि. वाशिम) को गिरफ्तार किया था. जिन्होंने चना लदा ट्रक लूटने के इरादे से लुट के मामले में भागिदार रहने वाले शेरु उर्फ महबूब खान को मौत के घाट उतार दिया था और उसके शव को काटोल नाका के पास स्थित पुलिया से जंगल मेें फेंक दिया था. ताकि महबूब खान को हिस्सा न देना पडे.
यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव व एसडीपीओ डॉ. नीलेश पांडे के मार्गदर्शन तथा थानेदार अवतारसिंह चव्हाण के नेतृत्व में पीएसआई धीरज राजूरकर व दीपक वलवी, पुलिस कर्मी राजू मडावी, विनोद पवार, सचिन भगत, राजीव चव्हाण, प्रफुल्ल लेवरकर, आकाश शेंडे, किरण गावंडे, चालक सिपाही अशोक भुसारी एवं पुलिस मित्र रवि हिरुलकर द्बारा की गई है.

Related Articles

Back to top button