अन्य

खेत मालिक के अत्याचार से किसान ने की आत्महत्या

महागांव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज

यवतमाल/दि.15– फसल अच्छी न आने की बात करते हुए खेत मालिक ने बटाईदार को धमकाया. लगातार उसे परेशान किया जाने लगा. इन अत्याचारों से त्रस्त होकर किसान ने जहर गटककर खुदकुशी कर ली. इस प्रकरण में खेत मालिक के विरोध में महागांव पुलिस स्टेशन में आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने का मामला दर्ज किया गया है. यह घटना 11 नवंबर को सुबह 7 बजे के दौरान गूंज ग्राम में घटित हुई. मृतक किसान का नाम वैभव विष्णु टोम्पे है.
जानकारी के मुताबिक किसान वैभव टोम्पे ने प्रकाश गोविंदा जाधव की खेती बटाई से ली थी. लेकिन खेती में नुकसान हुआ. इसके लिए वैभव जिम्मेदार है ऐसा समझकर खेत मालिक प्रकाश जाधव ने उसे मानसिक रुप से परेशान करना शुरु किया. इस परेशानी से त्रस्त होकर वैभव ने खेत में जहर गटक लिया. उसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. महागांव पुलिस ने प्रकाश जाधव के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने का मामला दर्ज किया है.

* सोयाबीन को भाव न मिलने से लगाई फांसी
सोयाबीन को कम भाव मिलने से परेशान हुए किसान ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. यह घटना बुधवार को यवतमाल जिले के अकोला बाजार के निकट वडगांव में घटित हुई. मृतक किसान का नाम हर्षल शंकर राऊत (30) है. हर्षल राऊत ने अपने मालकी के 20 एकड खेत में सोयाबीन की बुआई की थी. अतिवृष्टि के कारण फसलों का नुकसान हुआ. बची हुई फसलों से 30 क्विंटल सोयाबीन हुआ. घर में आया सोयाबीन वह मंगलवार को बेचने बाजार में गया. वहां 3800 रुपए प्रति क्विंटल भाव मिले. हाथ में आई मामूली रकम में बैंक का कर्ज कैसे अदा करना इस चिंता में वह था. बुधवार को दोपहर में हर्षल राऊत ने घर के सामने कोठे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक किसान के पीछे मां और भाई का भरापूरा परिवार है.

Related Articles

Back to top button