अन्य
सहेली के घर गई युवती लौटी ही नहीं

अकोला/दि.22– कॉलेज से सहेली के घर गई नाबालिग युवती घर न लौटने से उसकी तलाश की गई. लेकिन वह कहीं दिखाई नहीं दी इस कारण उसे अज्ञात आरोपी भगाकर ले गया, ऐसी शिकायत पातूर पुलिस स्टेशन में की गई है. इस प्रकरण में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 21 नवंबर को मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक नाबालिग युवती कॉलेज से पातूर गांव में अपने सहेली के घर गई थी. लेकिन वह वापस घर नहीं लौटी. परिजनों ने उसकी सभी तरफ काफी तलाश की. लेकिन कहीं पता नहीं चला. इस कारण पुलिस में दर्ज की गई शिकायत के आधार पर अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है.