तिवसा में महायुति की दाल नहीं गलने वाली
कन्हैया कुमार ने किया फाइटर यशोमति को विजयी करने का आवाहन
* नेरपिंगलाई में मविआ की जनसभा
अमरावती /दि.17– कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने तिवसा में मविआ की प्रत्याशी यशोमति ठाकुर को फाइटर महिला बताते हुए क्षेत्र के लोगों से यशोमति को मिलते प्रतिसाद से ऐलान कर दिया कि, तिवसा में महायुति की दाल नहीं गलने वाली. उन्होंने लोगों से महाराष्ट्र के स्वाभिमान के लिए मविआ को वोट देने की अपील की. कन्हैया कुमार ने महायुति सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि, संतों की भूमि वाले प्रदेश में गद्दार विधायकों को खरीदकर सत्ता परिवर्तन किया गया है. प्रदेश की जनता अब इसका बदला लेने उतावली है. सभा में मविआ के सभी घटक दलों के पदाधिकारी और हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे.
कन्हैया कुमार ने कहा कि, अमरावती से मेरा भावनात्मक जुडाव है. यशोमतिताई मुझे बुलाती है. ताई यशोमति है और मैं कन्हैया. कन्हैया कुमार के इस बयान पर उपस्थित भीड ने तालिया बजाई. कन्हैया कुमार ने कहा कि, महिलाओं के लिए राजनीति में काम करना सहज नहीं है. ऐसे में यशोमति ठाकुर ने अपनी पिता की विरासत को सहेजते संभालते कामों से छाप छोडी है. यहां के आम लोगों के लिए यशोमति ठाकुर लडती है. किसानों के लिए न्याय की लडाई उन्होंने लडी है. वे भविष्य का नेतृत्व है. इसलिए उन्हें विजयी करें और रिकॉर्ड ब्रेक वोट से करें.
कन्हैया कुमार ने कहा कि, देश में महाराष्ट्र का योगदान बडा है. महाविकास आघाडी जैसी विचारधारा को सत्ता में लाना चाहिए. बिकाउ और गद्दार विधायकों को बाहर करना चाहिए. कन्हैया कुमार ने यह भी कहा कि, जनता जाति में दरार पैदा करने वाले लोगों को स्वीकार नहीं करेगी. सभा में रिपाई गवई गुट के महासचिव डॉ. राजेंद्र गवई और राकांपा शरद पवार गट के जिलाध्यक्ष रहे प्रदीप राउत ने भी महायुति पर निशाना किया. कम्यूनिस्ट नेता संजय मंगले सहित बडी संख्या में मविआ नेता पदाधिकारी उपस्थित थे.
* घर तोडने वालों को जनता सिखाएगी सबक
यशोमति ठाकुर ने इस समय कहा कि, घर तोडकर सत्ता स्थापित करने वालों को सबक सिखाने का यह चुनाव है. जनता अपनी वोट की शक्ति दिखाएगी. जिन्होंने पीठ में छूरा घोंपा है. उनका बेटा ही उन्हें छूरा घोपेंगा. सातबारा कोरा करने की बातें करेन वाले सत्ता में रहते कुछ नहीं कर सके. अब किसान कर्जमाफी की बाते कर रहे है. महाविकास आघाडी जनता को न्याय देगी. यशोमति ठाकुर ने कहा कि, जनता को उन्हें भारी वोटों से जिताना चाहिए. महिलाओं पर अत्याचार करनेवालों को घर बैठाना चाहिए.