अन्य

पति ने ब्लेड से गला चीरकर पत्नी को उतारा था मौत के घाट

‘समृद्धि’ हत्याकांड का हुआ पर्दाफाश

* हत्याकांड में पति का एक रिश्तेदार व दोस्त भी थे शामिल
* वडगांव गुजर के पास मिली थी महिला की लाश
नागपुर/दि.22 – विगत दिनों हिंगणा पुलिस थानांतर्गत समृद्धि एक्सप्रेस वे से सटे वडगांव गुजर में एक महिला की रक्तरंजित लाश बरामद हुई थी. जिसका किसी धारदार हथियार से गला काटा गया था. इस मामले की जांच करते हुए हिंगणा पुलिस ने महिला के पति सहित उसके एक रिश्तेदार और एक दोस्त ऐसे कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही मृतक महिला की शिनाख्त सावित्री देवराम पटले (42) के तौर पर की गई है.
जानकारी के मुताबिक मुलत: गोंदिया जिले के रावनवाडी में रहने वाला 47 वर्षीय देवराम पटले विगत कुछ समय से बुटी बोरी की प्रसाद कालोनी में अपनी पत्नी सावित्री पटले के साथ रह रहा था. इस दम्पति को 19 वर्षीय बेटा व 17 वर्षीय बेटी है. जो गोंदिया में अपने रिश्तेदार के यहां रहते है. मानसिक रोगी रहने वाली सावित्री पटले हमेशा ही अपने पति देवराम पटले सहित आसपडोस के लोगों से झगडा किया करती थी. जिसकी वजह से देवराम को हर महिने घर बदलना पडता था. जिससे वह तंग आ चुका था तथा उसने अपने ममेरे भाई राजू उर्फ रामा बालाराम चौधरी (42, हिंगणा) व दोस्त मुनीर असगर शेख (51, मरकधोकडा, तह. उमरेड) के साथ मिलकर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारने की योजना बनाई. जिसके बाद देवराम पटले ने सावित्री को अपनी मोटर साइकिल पर बिठाया और उसे लेकर वडगांव गुजर स्थित खेत में पहुंचा. जिनके पीछे-पीछे दूसरी दुपहिया पर सवार होकर राजू व मुनीत भी पहुंचे. जिन्होंने सावित्री को बेहद मजबूती के साथ पकडकर रखा और देवराम ने ब्लेड से सावित्री का गला चीर दिया. पश्चात शव को वहीं पर फेंककर तीनों लोग अपने दुपहिया वाहनों पर सवार होकर मौके से फरार हो गए. पश्चात 14 नवंबर को दोपहर 12 बजे हिंगणा पुलिस को वडगांव गुजर में एक महिला का शव पडा रहने की जानकारी मिली, तो पुलिस ने जांच शुरु की. उधर 14 नवंबर को यह मामला उजागर होने के बाद देवराम ने तीन दिन पश्चात अपनी पत्नी लापता रहने की शिकायत बुटीबोरी पुलिस में दर्ज कराई और वह खुद बुटीबोरी से लापता हो गया. जिसका मोबाइल भी बंद था. ऐसे में बुटीबोरी से लापता रहने वाली और हिंगणा में मृत मिली महिला के बारे में दोनों पुलिस थानों के बीच जानकारी का आदान-प्रदान होने पर स्पष्ट हुआ कि, वडगांव गुजर में मृत मिली महिला ही बुटीबोरी से लापता रहने वाली सावित्री पटले है. जिसके बाद पुलिस ने देवराम पटले की खोजबीन करनी शुरु की और जैसे ही उसके गोंदिया में रहने की जानकारी मिली, तो उसे गिरफ्तार किया गया. पकडे जाने के बाद पहले तो देवराम पटले ने इस हत्याकांड में खुद के अकेले के ही शामिल रहने की बात कही. लेकिन पुलिस द्वारा कडाई के साथ पूछताछ करने पर उसने अपने अन्य दो साथिदारों के नाम भी बताए.

Related Articles

Back to top button