
* दोनों मंत्रियों के इस्तीफे लेने की उठाई मांग
* सरकार बैकफूट पर, विस अध्यक्ष के कक्ष में चर्चा
मुंबई /दि. 3- आज से शुरु हुए राज्य विधान मंडल में विपक्ष द्वारा राज्य के दो मंत्रियों के इस्तीफों की मांग करते हुए ‘महाराष्ट्र में दो गुंडे, एक कोकाटे, दूसरे मुंडे’ की जोरदार घोषणाबाजी की गई. साथ ही अन्न व नागरी आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे तथा कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे को तुरंत मंत्रिपद से हटाए जाने की मांग की गई. विपक्ष द्वारा इन दोनों मंत्रियों के इस्तीफे की मांग को लेकर सरकार को घेरने की जबरदस्त तैयारी की गई है. साथ ही केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे की बेटी के साथ हुई छेडछाड के मामले सहित महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर भी विपक्ष द्वारा सरकार से जवाब पूछा जाएगा. ऐसे में सरकार इन मुद्दों को लेकर कुछ हद तक बैकफूट पर नजर आ रही है. यही वजह रही कि, आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा उपमुख्यमंत्री अजित पवार व एकनाथ शिंदे की विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के दालान में बंदद्वार चर्चा हुई.
इसी बीच बीड जिला अंतर्गत मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड में शुरु से ही आक्रामक भूमिका निभानेवाले भाजपा विधायक सुरेश धस ने पहले दिन का कामकाज खत्म होने के बाद सीएम फडणवीस से मुलाकात की. जिन्हें बताया गया कि, बीड जिले में घटित महादेव मुंडे हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी किए जाने के मांग को लेकर महादेव मुंडे की पत्नी ज्ञानेश्वरी मुंडे विगत तीन दिनों से बीड के जिलाधीश कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन पर बैठी है. अत: इस हत्याकांड की जांच का जिम्मा भी एसआईटी व सीआईटी को सौंपा जाना चाहिए.
उधर विपक्ष द्वारा संतोष देशमुख हत्याकांड के साथ ही धनंजय मुंडे के कृषि मंत्री रहते समय कृषि विभाग में हुए भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधा जा रहा है. साथ ही साथ एक पुराने मामले में दो साल की सजा सुनाए गए कृषिमंत्री कोकाटे के इस्तीफे की मांग को लेकर भी सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली गई है. जिसके चलते आज विधान मंडल के दोनों सदनों में इन दोनों मंत्रियों के इस्तीफो का मुद्दा जमकर गूंजा.
* कोर्ट के ऑर्डर पश्चात होगा निर्णय
– कोकाटे के इस्तीफे की मांग पर सीएम का स्पष्टीकरण
विपक्ष द्वारा कृषिमंत्री कोकाटे के इस्तीफे को लेकर मचाए जा रहे हंगामे पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपनी ओर से स्पष्ट करते हुए कहा कि, उस मामले को लेकर अदालत ने सुनवाई पूरी करते हुए मामले को ‘क्लोज फॉर ऑर्डर’ के लिए रखा है. ऐसे में अदालती फैसला आने के बाद सभागृह अथवा राज्यपाल द्वारा इस मामले में कोई निर्णय लिया जाएगा.
* मुंडे ने की फडणवीस से भेंट, मात्र 15 मिनट हुई चर्चा
इसी बीच विगत लंबे समय से विवादों के घेरे में रहनेवाले राज्य के नागरी आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे ने बजट सत्र दौरान विधान परिषद का कामकाज निपटने के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की. इस समय दोनों नेताओं के बीच महज 15 मिनट ही चर्चा हुई. हालांकि चर्चा का ब्यौरा स्पष्ट नहीं हो पाया है, जबकि दो दिन पहले ही धनंजय मुंडे की पत्नी कल्पना मुंडे ने दावा किया था कि, बजट सत्र से पहले ही रविवार को धनंजय मुंडे द्वारा अपने मंत्रिपद से इस्तीफा दे दिया जाएगा और शायद सरकार द्वारा पहले ही मुंडे का इस्तीफा ले लिया गया है. ऐसे में अब मुंडे की सीएम फडणवीस के साथ हुई मुलाकात को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.
बॉक्स/फोटो-एम-103
* विधायक रोहित पवार भी हुए आक्रामक
इसके साथ ही राकांपा शरदचंद्र पवार पार्टी के विधायक रोहित पवार ने भी धनंजय मुंडे व माणिकराव कोकाटे इन दो मंत्रियों के इस्तीफो की मांग उठाते हुए राज्य में वाहनों हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट लगाने हेतु तीन कंपनियों को उंची दरों पर ठेका दिए जाने को लेकर बेहद आक्रामक भूमिका अपनाई तथा आरोप लगाया कि, इस काम का ठेका रहनेवाली गुजरात की एफडीए कंपनी द्वारा गुजरात में एचएसआरपी नंबर प्लेट हेतु महज 160 रुपए का शुल्क लिया जाता है. वहीं महाराष्ट्र में कंपनी द्वारा 550 रुपए का शुल्क लिया जा रहा है. ऐसे में यह अतिरिक्त पैसा कहां जा रहा है, इसकी जांच होनी चाहिए. साथ ही विधायक पवार ने इतिहास अभ्यासक इंद्रजित सावंत को धमकी देनेवाले प्रशांत कोरटकर के फरार रहने को लेकर भी सरकार पर जमकर निशाना साधा.