अकोलाअन्यमुख्य समाचार

बंद घर में हाथ साफ कर उडाए गहने

अकोला /दि.7- स्थानीय मलकापुर परिसर में रहने वाले संदीप धंधरे (40) अपने किसी परिचित के अंतिम संस्कार के जाने की जल्दबाजी के चलते अपने फ्लैट के दरवाजे पर ताला लगाना भूल गए. इस मौके को साधते हुए अज्ञात चोर ने उनके घर में घूसकर 30 ग्राम सोने के गहने, घडी व मोबाइल को चूरा लिया. यह घटना विगत 3 सितंबर की दोपहर घटित हुई थी. जिसे लेकर खदान पुलिस द्बारा जांच की जा रही है.

Back to top button