नेताओं की प्रचार तोपे थमी, अब कल मतदाता की चलेंगी तोप
चुनाव यंत्रणा सज्जः मतदान का समय सुबह 7 से शाम 6 बजे तक
मुंबई/दि.20– राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 288 स्थानों के लिए पिछले 20 दिनों से शुरू रहने वाले प्रचार की तोपे सोमवार की शाम 5 बजे से थंब गई. अब बुधवार को वोटो की तोप मतदाताओं के हाथोें में होने के साथ ही वह किसके लिए चलेंगी और किसके विरुध्द चलेगी यह 23 तारीख यानी शनिवार को परिणाम के दिन पता चलेगा. प्रचार सोमवार की शाम को 5 बजे खत्म होने के बाद बुधवार को सभी निर्वाचन क्षेत्र में मतदान होने है. इसके अलावा नांदेड लोकसभा उपचुनाव के लिए भी बुधवार को मतदान हो रहे हैं. उसके लिए राज्य की चुनाव यंत्रणा सज्ज हो चुकी है. इस विधानसभा चुनाव में 4 हजार 136 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है.
मतदान का समय सुबह 7 बजे शाम 6 बजे तक रहेगा. शाम 6 बजे के बाद लाईन में खडे मतदाताओं को टोकन देकर मतदान करने का मौका दिया जाएगा.
आरोप-प्रत्यारोप की फेरी में गुंजा 20 दिन
प्रचार में भाजपा व कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के नेता, सत्ता में रहने े राज्य के मुख्यमंत्री, मंत्री प्रचार में उतरे थे तथा स्थानीय स्तर पर पार्टी के राज्य के नेताओं ने प्रचार की डोर संभाली थी. 20 दिन के समय मेें राज्यभर में शुरु रहने वाले प्रचार में एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर, एक दूसरे पर निकाले गए आरोप व कई वादग्रस्त वक्तव्य से प्रचार गुंजा था.
’कटेंगे तो बटेंगे,‘ ‘एक है तो सेफ है.‘ भाजपा व्दारा किए गए प्रचार को मविआ नेताओं ने ‘पढोंगे तो बढोंगे‘ ऐसा उत्तर दिया. प्रचार में सत्ताधारी व विरोधकों ने मतदाताओं को दिए गए भरपूर आश्वासन के कारण भी प्रचार गुंजा था. शरद पवार के समर्थकों व्दारा दिए गए नारे ‘जिकडे म्हातारे फिरतंय, तिकडे चांगभलं होतंय‘ यह नारा भी काफी फेमस हुआ.
भाजपा की ओर से इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय मंंत्री अमित शाह के साथ ही पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ महाराष्ट्र के मैदान में उतरे थे. साथ ही भाजपा की सत्ता में रहे मुख्यमंत्री, मंत्री व कुछ केंद्रीय मंत्री भी प्रचार के लिए राज्य में आए थे.
कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी प्रचार के केंद्रस्थान रहे. प्रियंका गांधी की भी सभा हुई. इसी तरह तेलंगाणा के मुख्यमंत्री रेवत रेड्डी, हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदरसिंह सुक्कू व कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के.शिवकुमार भी प्रचार मैदान में थे. पवन खेडा के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रसार माध्यम विभाग की टीम भी राज्य में मौजुद थी.
प्रचार के अंतिम दिन सबसे ज्यादा उत्सुकता थी. तो बारामती में होने वाले शरद पवार व अजित पवार की अलग-अलग सभाओं को बारामती वासियों ने लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव में इन दो नेताओं की अलग- अलग सभा देखी गई.
किसकी कितनी सभाएं
नरेन्द्र मोदी 10
अमित शहा 16
नितीन गडकरी 72
देवेन्द्र फडणवीस 64
एकनाथ शिंदे 75
अजित पवार 57
मल्लिकार्जुन खर्गे 9
राहुल गांधी 7
प्रियंका गांधी 3
शरद पवार 63
उध्दव ठाकरे 60
लडी जा रही जगह
महायुती
भाजपा 149
शिंदे सेना 81
अजित पवार गट 59
मविआ
कांग्रेस 101
उध्दव सेना 95
शरद पवार गट 83
राज्य में 9 करोड 70 लाख 25 हजार 119 कुल मतदाता है. इसमें 5 करोड 22 हजार739 पुरुष मतदाता है तथा 6 हजार 101 तृतीयपंथी मतदाता है. राज्य के मतदाताओं की बडी संख्या मतदानका आवाहन मुख्य चुनाव अधिकारी एस. चोक्कलिंगम ने की है.
चुनाव का प्रचार खत्म होने के चलते उन निर्वाचन क्षेत्र के निवासी न रहने व राजनीतिक प्रचार के लिए आने वाले व्यक्ति उस क्षेत्र में नहीं रह सकते. ऐसा आयोग का निर्देश है.
मतदान के लिए राज्य में 1 लाख 427 मतदान केंद्र पर मतदान की व्यवस्था की गई है. जिसमें 990 मतदान केंद्र संवेदनशील है. मतदान केंद्र पर 1 लाख 64 हजार 996 बैलेट युनिट, 1 लाख 19 हजार 430 कंट्रोल युनिट और 1 लाख 28 हजार 531 वीवीपैड मशीन की व्यवस्था की गई है.