अन्य

वर्धा नदी के तट पर शुरू दारू भट्टी को किया नष्ट

अमरावती/दि.23 – धामणगांव रेल्वे तहसील के बोरगांव धांदे परिसर में वर्धा नदी के तट पर बनी दारू की भट्टी को राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के विभागीय पथक व्दारा नष्ट किया गया.

पथक व्दारा मिली जानकारी के अनुसार 22 नवंबर को दल ने बोट की सहायता से एक किलोमीटर परिसर में जाकर हाथ भट्टी बनाने के केंद्र पर छापा मारा. इस समय आरोपी संदीप रामदास पैलुके (34,बोरगांव धांदे) व गजानन बालाजी मसराम (35, बोरगांव धांदे) दोनो को लेकर झाडियों में छुपे बैरल नष्ट किया. दोनों आरोपी के विरुध्द अपराध दर्ज कर उनको गिरफ्तार किया गया. पथक ने 2 लाख 32 हजार 800 रुपयो का माल नष्ट किया. आचार संहिता के चलते राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के विभागीय पथक आयुक्त विजय सुर्यवंशी, सहआयुक्त प्रसाद सुर्वे के आदेशानुसार व विभागीय उपायुक्त अर्जुन औहोल, अधीक्षक ज्ञानेश्वरी अहेर के मार्गदर्शन में विभागीय उडन दस्ते के सूरज दाबेराव, दुय्यम निरीक्षक एकनाथ शेजुल, सचिन मेश्राम, मंगेश थोरात, पंकज भारती, महेश म्हैसकर, संजय देहाडे, अजय भगत, आदेश हिवराले, निधी यादव, कल्याणी दातीर के दल ने यह कार्रवाई की.

Related Articles

Back to top button