अन्य

माहुली में हुए हत्याकांड का पर्दाफाश

पुलिस ने चंद घंटे में किया आरोपी को गिरफ्तार

अमरावती/दि.16– माहुली जहांगिर थाना अंतर्गत बौद्धपुरा वॉर्ड क्रमांक 1 में खोब्रागडे के घर के पास बागडे के घर की दीवार के पास किशोर बैस नामक 45 वर्षीय व्यक्ति की लाश पुलिस को बरामद हुई थी. इस घटना से परिसर में खलबली मच गई थी. मृतक के गर्दन और पेट में तीक्ष्ण हथियार से वार किए हुए गहरे जख्म के निशान थे. इस कारण किशोर की हत्या होने का अनुमान लगाते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरु कर कुछ ही घंटे में गांव में रहनेवाले समाधान इंगले को गिरफ्तार कर इस हत्याकांड का पर्दाफाश किया.

बता दे कि, माहुली जहांगीर ग्राम में रहनेवाले किशोर बैस (45) नामक व्यक्ति की शशीकांत खोब्रागडे के घर के पास खून से सनी अवस्था में लाश मिली थी. घटना की जानकारी माहुली पुलिस को मिलने के बाद सहायक निरीक्षक गजानन वाघ अपने दल के साथ घटनास्थल पहुंच गए थे. साथ ही ग्रामीण अपराध शाखा के निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्ववाला दल भी वहां पहुंच गया था. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरु की तब पता चला कि, मृतक किशोर बैस यह माहुली जहांगीर में अकेला ही रहता है और खेती करता है. उसकी पूरी जानकारी ली गई तब पता चला कि, उसे शराब की लत थी. घटनावाले दिन उसने जिन लोगों के साथ शराब पार्टी की उन लोगों से पूछताछ की गई और समाधान इंगले को पूछताछ के लिए कब्जे में लिया गया तब वह टालमटोल जवाब देने लगा. जब उससे कडी पूछताछ की गई तब उसने घटना की कबूली देते हुए बताया कि, मृतक किशोर बैस के साथ उसने दारु पी. नशे में दोनों के बीच मामूली कारण पर से विवाद हो गया था. मृतक ने आरोपी को अश्लील गालीगलौच की रहने से आरोपी संतप्त हो गया और मृतक जहां सोया था वहां पहुंचकर समाधान इंगले ने उस पर तलवार से सपासप वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. आरोपी को गिरफ्तार कर एलसीबी के दल ने माहुली जहांगीर पुलिस के हवाले कर दिया है. यह कार्रवाई माहुली के थानेदार गजानन वाघ, एलसीबी निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सागर हटवार, जवान रवींद्र बावने, भूषण पेठे, गजेंद्र ठाकरे, पंकज फाटे, शकील चव्हाण, सचिन मिश्रा ने की.

Related Articles

Back to top button