अन्य

विद्यापीठ का अर्थसंकल्प प्रस्तुत होगा 11 मार्च को

विद्यापीठ में हलचलें शुरु

अमरावती/दि.15– संत गाड़गेबाबा अमरावती विद्यापीठ का 2022-23 का अर्थ संकल्प 11 मार्च की अधिसभा की बैठक में प्रस्तुत करने की जानकारी है. इसके लिए विद्यापीठ प्रशासन द्वारा हलचलें शुरु की गई है. गत वर्ष के अर्थसंकल्प में 86 करोड़ की कमी थी. यह कमी इस वर्ष पूरी होगी क्या, इस ओर ध्यान रहेगा.
संत गाड़गेबाबा अमरावती विद्यापीठ का अर्थसंकल्प तैयार करने के संदर्भ में विद्यापीठ में हलचलें तेज हुई है. गत वर्ष 248 करोड़ रुपए का बजट था. शासन की ओर से 161 करोड़ रुपए प्राप्त हुए थे तो 86 करोड़ की कमी थी. इस अर्थसंकल्प के अनुसार, परीक्षण खर्च 177 करोड़, स्वतंत्र विकल्प, योजना, सहयोग, कार्यक्रम के लिए 11.54 करोड़ का खर्च किया गया.
विशेषता यह थी
-स्वच्छ भारत-स्वस्थ्य भारत योजना अंतर्गत परिसंवाद, कार्यशाला, चर्चासत्र, साफ सफाई अभियान चलाने हेतु स्वतंत्र शिर्षांतर्गत 1 लाख 77 हजार का प्रावधान किया गया था.
– बेस्ट प्रॉक्टिसेस इन युनिवर्सिटी अंतर्गत परिसंवाद, कार्यशाला, चर्चासत्र एवं अन्य कार्यक्रमों के लिए 5 लाख रुपए का प्रावधान किया गया था.
-विद्यार्थी सुरक्षा बीमा अंतर्गत 2019-20 में 19 लाख 58 हजार 548 रुपए खर्च किए गए. वहीं 35 लाख 1 हजार 200 रुपए प्रावधान प्रस्तावित था. गत वर्ष के अर्थसंकल्प की तीतन प्रमुख विशेषता है.

Related Articles

Back to top button