अन्य
Trending

पारा 19 डिग्री तक घसरा

5 दिनों में बढेगी सर्दी

* अधिकतम तापमान में भी गिरावट
अमरावती/दि.17– अरब सागर और बंगाल की खाडी दोनों ओर से आनेवाली बाष्पयुक्त हवाओं का प्रमाण कम होने से जिले के अधिकांश भागों में ठंड का एहसास बढा है. सुबह सबेरे गुलाबी ठंड गुदगुदा रही है. पारा 17-18 डिग्री तक घसर गया है. वहीं मौसम तज्ञों का कहना है कि, अगले 5 दिनों में जाडा का एहसास बढनेवाला है. क्योंकि, पारे में और गिरावट होगी.

मौसम विशेषज्ञ प्रा. डॉ. अनिल बंड ने बताया कि, रविवार को शहर में कहीं-कहीं पारा 17 डिग्री तक घसरा. वहीं अधिकतम तापमान में भी गिरावट रही और 32-33 डिग्री दर्ज किया गया. आज से ही यह और घसरने की संभावना है. दो दिनों में पारे में 2.7 डिग्री की कमी आने की बात प्रा. बंड ने कही. उन्होंने ठंड का अगले कुछ दिनों में एहसास तेज होने की बात कही. कडाके की सर्दी भी हो सकती है क्योंकि, उत्तर भारत और हिमालय में अनेक स्थानों हिमपात शुरु हो गया है. 18 नवंबर से ठंड बढेगी.

Related Articles

Back to top button