अन्यअमरावती

प्रहारियों के आंदोलन को मिली सफलता

बीपीएल की शर्त शिथिल

2.5 लाख का अनुदान मिलेगा
पिछले सप्ताह घरकुल का मॉडल सौंपकर किया था ठिया आंदोलन
अमरावती/ दि.15- बीते सप्ताह 7 फरवरी को प्रहार के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके के नेतृत्व में महापालिका में सैकडों की तादात में ठिया आंदोलन किया था. साथ ही निगमायुक्त को घरकुल का मॉडल प्रदान किया था. आखिर प्रहारियों के आंदोलन को सफलता मिली. रमाई आवास योजना के लिए बीपीएल की शर्त शितिल कर दी गई है. 3 लाख तक वार्षिक आय रहने वाले व्यक्तियों को भी 2.5 लाख का अनुदान मिलेगा. जिससे शहरी लोगों को भी राहत मिली है.
बता दे कि, रमाई आवास योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी महाराष्ट्र राज्य के अनुसूचित जाति व नवबौध्द संवर्ग का होना जरुरी है. वह राज्य में 15 का निवासी होना चाहिए. इसी तरह परिवार की वार्षिक आय 3 लाख तक होना जरुरी है, जनवरी 2015 से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रहने वाले झोपडपट्टीवासियों, उनके पास पक्के घर न हो, ऐसी शर्त पूरी करने पर लाभार्थी को पात्र घोषित किया जाता था, परंतु यह शहरी क्षेत्र में संभव न होने के कारण प्रहार के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके के नेतृत्व में विशाल मोर्चा निकालकर महापालिका का घेराव किया था. निगमायुक्त को घरकुल का मॉडल भेंट देकर ठिया आंदोलन किया गया. बंटी रामटेके के इस आंदोलन को सफलता मिल गई है. बीपीएल की शर्त शिथिल कर एपीएल के नागरिकों को भी रमाई आवास योजना का लाभ मिलेगा. उन्हें 2.5 लाख का अनुदान दिया जाएगा. जिससे शहरी क्षेत्र के लाभार्थियों को भी लाभ मिलेगा.

Related Articles

Back to top button