अन्यअमरावती

अब तक आरोपी से वह पिस्टल बरामद नहीं

दर्यापुर में विवाहिता पर की गई गोलीबारी का प्रकरण

* चारों आरोपियों का रिमांड बढा
अमरावती/दि.14– अंजनगांव सुर्जी निवासी 26 वर्षीय विवाहिता की कार का पीछा कर उस पर गोलीबारी की गई थी. इस प्रकरण में इस्तेमाल पिस्टल अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगी है. 5 दिन के पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी व्दारा चुप्पी साधी रहने से इस घटना में कौनसी पिस्टल इस्तेमाल की गई यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. इस कारण आरोपी ने पिस्टल का इस्तेमाल किया या देशी कट्टे का, यह अभी पता नहीं चला है.

माता-पिता समेत अमरावती से अंजनगांव जा रही विवाहिता पर चलती कार के कांच से दो फायर किए गए थे. दर्यापुर के पास एक मंगलकार्यालय के निकट 7 दिसंबर की रात 8 बजे के दौरान यह घटना घटित हुई थी. उपचार के दौरान उसकी गर्दन में घुसी गोली बाहर निकाली गई. दूसरी तरफ ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा ने 5 से 6 घंटे में वाशिम जिले के कारंजा लाड से मुख्य आरोपी महेश हलदे समेत एक महिला व अन्य एक को गिरफ्तार कर लिया था. तीनों आरोपियों को 8 दिसंबर को अदालत में पेश कर 5 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर लिया गया. पुलिस हिरासत के दौरान आरोपी महेश हलदे ने उस विवाहिता पर गोली चलाने की बात कबूल की. दूसरी तरफ दर्यापुर पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा और एक खाली कारतूस जब्त किया था. गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो आलीशान कार और दुपहिया जब्त की गई. लेकिन पिस्टल जब्त न किए जाने से गोलीबार कैसे किया गया यह प्रश्न अभी भी कायम है.

* आरोपी का कहना की पिस्टल बीच रास्ते में फेंकी
विवाहिता पर गोलीबार कर वह भातकुली मार्ग से अमरावती और बाद में कारंजा की तरफ भाग गए. इस दौरान उसने पिस्टल फेंक दी, ऐसा आरोपी महेश हलदे का कहना है. लेकिन अंधेरे में वह कहां फेंकी यह पता न रहने की बात वह कर रहा है. पिस्टल की तलाश के लिए दर्यापुर पुलिस अमरावती और शेगांव तक जाकर आई है. लेकिन पिस्टल बरामद करने में पुलिस को सफलता नहीं मिली है. जब्त की गई बीएमडब्ल्यू आरोपी महेश हलदे की और इनोवा कार यह आरोपी अजय पवार के मालकी की रहने की बात सामने आई है.

* 8 दिनों से पुलिस हिरासत में
ग्रामीण अपराध शाखा ने 8 दिसंबर को इस प्रकरण के मुख्य आरोपी महेश हलदे (32), श्रद्धा और अजय पवार (45) को गिरफ्तार किया. उनका पुलिस रिमांड 12 दिसंबर को समाप्त होने से उन्हें फिर से अदालत में पेश किया गया. घटना में इस्तेमाल पिस्टल न मिलने से पुलिस की मांग पर आरोपियों का 15 दिसंबर तक रिमांड बढाया गया है. इस प्रकरण में चौथा आरोपी आकाश चव्हाण भी शुक्रवार तक पुलिस हिरासत में है.

Related Articles

Back to top button