अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

‘वंदे भारत मातरम्’ व ‘भवतु भारतम्’ गीत प्रस्तुति ने किया मुग्ध

मणीबाई गुजराती हाईस्कूल में समूह गीत गायन स्पर्धा

* 1200 छात्र और 80 अध्यापकों ने लिया हिस्सा
अमरावती/दि.15– अंबापेठ स्थित मणीबाई गुजराती हाईस्कूल में महाराष्ट्र की सुविख्यात मातृमंदिर विश्वस्त संस्था निगडी पुणे ज्ञान प्रबोधिनी द्वारा विद्यार्थी और अध्यापक राज्यस्तरीय समूहगीत गायन स्पर्धा का आयोजन किया गया. कक्षा 5 वी से 8 वीं के कुल 1200 से अधिक विद्यार्थी व 80 अध्यापकों ने राज्यस्तरीय समूह गीत गायन स्पर्धा में हिस्सा लेकर देशभक्ति व संस्कृत गीत ‘वंदे भारत मातरम्’ व ‘भवतु भारतम्’ प्रस्तुत कर उपस्थित परीक्षकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इन दोनों गीतों का परीक्षण करने के लिए ज्ञान प्रबोधिनी निगडी, पुणे के केंद्र प्रमुख व मातृमंदिर विश्वस्त संस्था के कार्यवाह मनोज देवलेकर, परीक्षक उमेश पुरोहित व मातृ मंदिर विश्वस्त संस्था के कार्यकर्ता नितिन सावंत उपस्थित थे.

इन दोनों संस्कृत गीत को स्कूल के संगीत शिक्षक धीरज शर्मा ने मार्गदर्शन किया. तथा विद्यार्थी नयन मांडवगडे ने सिन्थेसाइजर, अर्पिल सावरकर-तबला, आराध्या लांडगे – वायोलिन व अद्वैत चौधरी ने डफ वाद्य पर संगत दी. यह संपूर्ण उपक्रम स्कूल की मुख्याध्यापिका अंजलि देव के मार्गदर्शन में सफल हुआ.

Related Articles

Back to top button