अन्यअमरावती

वाहनों की कीमत लाखों होगी, परंतु मनपसंद वीआईपी नंबर के लिए दिए डेढ करोड !

शासन के राजस्व में भारी वृध्दि

अमरावती/ दि. 1– पिछले वर्ष शौकिया वाहन चालकों ने मनपसंद नंबर पाने के लिए करीब 1 करोड 50 लाख, 17 हजार रूपए गिनकर दिए. वाहन चालकों की आकर्षक नंबर की बढती मांग को देखते हुए अमरावती प्रादेशिक परिवहन विभाग को भी इसके माध्यम से अच्छा राजस्व प्राप्त हुआ है.
सभी प्रकार के वाहनों की संख्या तेजी से बढी है. हर वर्ष जिले में चार पहिया व दो पहिया वाहनों को लाखों रूपए में बेजा जाता है. ऐसे में अब इलेक्ट्रिक वाहन भी तेजी से शामिल हो रहे है. वाहन खरीदी करने के बाद कई लोग रूपए देकर वीआईपी नंबर लेने के लिए जोर देते है. शासन ने बनाए नये नियमानुसार मोटर साइकिल कार समेत अन्य वाहनों के लिए ऐसे नंबर लेते समय वाहन धारको को रूपए गिनना पडता है. इस बारे में शासन ने अध्यादेश जारी किया. आकर्षक नंबर के लिए फिलहाल रहनेवाली की रकम की दुगनी रकम गिनने के लिए कई लोग तैयार है. समाज में अपने वाहन को वीआईपी के रूप में पहचाने इसके लिए कई लोग भाग दौड करते है. सालभर में आरटीओ ने वीआईपी नंबर के माध्यम से डेढ करोड रूपए की कमाई की है. पिछले वर्ष आरटीओं को वीआईपी नंबर के माध्यम से करीब 1 करोड रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ. इस राजस्व में हर वर्ष वृध्दि होने की तस्वीर दिखाई दे रही है. शासन के नए अध्यादेश के कारण आरटी की तिजोरी में राजस्व तेजी से बढ रहा है. खासतौर पर कार के लिए वीआईपी नंबर पाने के लिए लोगों का विशेष प्रयास रहता है.

* एक से ज्यादा आवेदन होने पर नीलामी
परिवहन मंत्रालय के वेबसाईट पर पब्लिक यूजर के रूप में पंजीयन कराने के बाद नंबर प्लेट चुने. तुमने रूपए दिए, उसके बाद तुम्हे नंबर के लिए नीलामी में भाग लेना पडेगा. तुमने नीलामी में बढकर बोली लगाई तब तुम्हे चुनींदा नंबर मिलेगा.

* सबसे अधिक डेढ लाख की बोली
फिलहाल 1000, 0010, इन क्रमांक के लिए सबसे ज्यादा डेढ लाख रूपए कीमत है. डेढ लाख रूपए की बोली 1000 नंबर के लिए लगाई गई है. इसके साथ ही 0001, 0010, 1111 इन क्रमांक के लिए 75 हजार से 1 लाख रूपए बोली लगाई गई है.

* 1000 नंबर के लिए 72 लोगों ने भरा शुल्क
– फेन्सी क्रमांक की क्रेज कायम है. फिलहाल 1000 यह क्रमांक के लिए सबसे ज्याद डेढ लाख रूपए कीमत है.
– अमरावती जिल में 72 लोगों ने खरीदा है. 1000 इस क्रमांक के लिए 72 लोगों ने 1 लाख रूपए शुल्क भरा है, ऐसा अधिकारियों ने बताया.

* पसंदीदा नंबर कैसे मिलता है
– वीआईपी नंबर प्लेट के लिए हम घर बैठेे ऑनलाइन पंजीयन करा सकते है. इसके लिए सबसे पहले आवेदन करने हेतु तुम्हे पहले रास्ते यातायात मंत्रालय की वेबसाइट पर लॉगिन करना पडेगा.

* पसंदीदा नंबर के लिए कितने रूपए भरें
रकम 2021-22 2022-23
5000 रू. 72 135
7500 रू. 62 98
10000रू. 45 75
20000 रू. 36 49
50000 रू. 24 30
1,00000 रू. 08 12
2,50,000 रू. 03 05

* पसंदीदा नंबर की ओर आकर्षण
पिछले कुछ वर्षो से आकर्षक और पसंदीदा नंबरों की मांग काफी ज्यादा बढ गई है. इसके लिए आरटीओ कार्यालय द्बारा अब पसंदीदा नंबर के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है. एक ही क्रमांक के लिए ज्यादा आवेदन प्राप्त होने पर नीलामी करने के बाद नंबर दिया जाता है.
– सिध्दार्थ ठोके,
सहायक प्रादेशिक परिवहन अधिकारी
अमरावती

Related Articles

Back to top button