अन्य

भाजपा शहराध्यक्ष व जिलाध्यक्ष चयन की प्रक्रिया हुई तेज

पार्टी निरीक्षक पहुंचे अमरावती, लगातार बैठके जारी

अमरावती/दि.28 – भारतीय जनता पार्टी में इस समय संगठन पर्व के तहत मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. वहीं अब शहराध्यक्ष व जिलाध्यक्ष पद की नियुक्ति को लेकर पार्टी स्तर पर गतिविधियां तेज हो गई है. इस संदर्भ में विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गत रोज शहराध्यक्ष पद की चयन प्रक्रिया के लिए पार्टी निरीक्षक धम्मपाल मेश्राम का अमरावती दौरा हो चुका है तथा उन्होंने भाजपा शहराध्यक्ष पद के लिए संभावित नामों पर विचारविमर्श करने हेतु राजापेठ परिसर स्थित पार्टी कार्यालय में पार्टी के शहर पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी. वहीं आज वर्धा संसदीय क्षेत्र से पूर्व सांसद रामदास तडस पार्टी निरीक्षक के तौर पर अमरावती पहुंचे है तथा ग्रामीण जिलाध्यक्ष पद के लिए संभावित नामों पर जिले के ग्रामीण भाजपा पदाधिकारियों के साथ राजापेठ स्थित कार्यालय में चर्चा एवं विचारविमर्श कर रहे है, ऐसी जानकारी सामने आई है. दोनों बैठकों में संबंधित क्षेत्र के पदाधिकारियों से शहराध्यक्ष व जिलाध्यक्ष पदों के लिए तीन-तीन नामों को सुझाव के तौर पर मांगा गया है. जो नाम सर्वाधिक सदस्यों द्वारा सुझाए जाएंगे, उन तीन नामों को पार्टी निरीक्षकों द्वारा पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के पास भेजा जाएगा, ऐसा पता चला है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक गत रोज शहराध्यक्ष पद को लेकर पार्टी निरीक्षक द्वारा बुलाई गई बैठक में 26 सदस्यीय कोर कमिटी के पदाधिकारी व सदस्य भी उपस्थित थे. जिनमें जिले की पूर्व सांसद नवनीत राणा, भाजपा के मौजूदा शहराध्यक्ष व पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे पाटिल, भाजपा जिलाध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल बोंडे सहित जयंत डेहनकर, शिवराय कुलकर्णी, किरण पातुरकर, प्रा. दिनेश सूर्यवंशी, डॉ. नितिन धांडे, पूर्व महापौर किरण महल्ले व संजय नरवणे, पूर्व उपमहापौर कुसूम साहू व संध्या टिकले, चेतन पवार, रवि खांडेकर, सतीश करेसिया, विवेक कलोती, अनिता राज, गंगा खारकर, कौशिक अग्रवाल, धनराज चक्रे, प्रमोद सोनकुसरे, ललित समदुरकर एवं बादल कुलकर्णी आदि उपस्थित थे.
वहीं आज ग्रामीण जिलाध्यक्ष पद के लिए संभावित नामों पर विचारविमर्श करने हेतु पूर्व सांसद रामदास तडस की अगुवाई में बुलाई गई बैठक में कोर कमिटी के 49 पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे. जिनमें भाजपा के जिलाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, शहराध्यक्ष व पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे पाटिल, पूर्व सांसद नवनीत राणा, विधायक प्रताप अडसड, केवलराम काले, राजेश वानखडे, उमेश यावलकर व प्रवीण तायडे, पूर्व विधायक अरुण अडसड, साहेबराव तट्टे व प्रभुदास भिलावेकर, विभाग संगठन मंत्री उपेंद्र कोठेकर, प्रदेश पदाधिकारी जयंत डेहनकर, शिवराय कुलकर्णी, रविराज देशमुख, गजानन कोल्हे, बादल कुलकर्णी व ललित समदुरकर, पूर्व जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी व प्रा. दिनेश सूर्यवंशी, जिला महामंत्री नितिन गुडधे पाटिल, डॉ. विलास कविटकर, रेखा मावस्कर, विवेक गुल्हाने सहित रवींद्र मुंदे, आशा बोबडे, यादवराव चोपडे, कल्पना चक्रे, सचिन पाटिल, प्रशांत भेंडे, प्रियंका दालू, स्वाती आंडे, आप्पा गेडाम, रुपेश मांडवे, विशाल सावरकर, देवेंद्र बोडखे, कमलकांत लाडोले, नलिनी भारसाकले, दीपाली पवार, शशीकांत जयस्वाल, अजिंक्य वानखडे, मनोहर लोयटे, सुखदेव पवार, मीना पाठक, डॉ. संगीता शिंदे आदि उपस्थित थे.
बॉक्स/फोटो-नितिन गुडधे पाटिल
* जिलाध्यक्ष पद हेतु नितिन गुडधे के नाम की चर्चा
भाजपा के अंदरुनी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिलाध्यक्ष पद की रेस में इस समय पार्टी के मौजूदा जिला महामंत्री नितिन गुडधे पाटिल का नाम सबसे अधिक चर्चा में चल रहा है, ऐसा पता चला है. जिसके चलते अब सभी निगाहें पार्टी नेतृत्व द्वारा आगामी दो-तीन दिनों में शहराध्यक्ष व जिलाध्यक्ष पद को लेकर लिए जानेवाले निर्णय की ओर लगी हुई है.
बॉक्स/फोटो-
* पूर्व विधायक अडसड व तट्टे लंबे समय बाद पहुंचे पार्टी कार्यालय
भाजपा जिलाध्यक्ष पद को लेकर आयोजित बैठक की खासियत यह रही कि, धामणगांव रेलवे निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व विधायक अरुण अडसड तथा तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व विधायक साहेबराव तट्टे आज लंबे समय बाद भाजपा कार्यालय में दिखाई दिए. दोनों पूर्व विधायकों ने पार्टी निरीक्षक एवं वर्धा के पूर्व सांसद रामदास तडस से मुलाकात करते हुए उनसे काफी देर चर्चा भी की.

Back to top button