अमरावती/ दि. 6- समृध्दि महामार्ग यह दिनों दिन दुर्घटना में मृत्यु होने का महामार्ग बनता चला जा रहा है. इस महामार्ग पर वाहन चालको के लिए विशेष स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कर दी जाए. जब तक सभी स्वास्थ्य सुविधा की पूर्ति नहीं की जाती तब तक समृध्दि महामार्ग यातायात के लिए बंद रखे. समृध्दि महामार्ग पर हुई ट्रॅव्हल्स दुर्घटना में मृतक के रिश्तेदारोें 10 लाख रूपए सहायता दी जाए. ऐसा प्रस्ताव सोमवार को नागरिक हक्क सुरक्षा समिति की ओर से जिलाधिकारी को दिए गए निवेदन में दिया है.
सोमवार को नागरिक हक्क सुरक्षा समिति जिला शाखा की ओर से बुलढाणा में हुए समृध्दि महामार्ग पर बस दुर्घटना में मरनेवाले नागरिको को श्रध्दांजलि अर्पित की गई.
इस समय इस दुर्घटना में मरनेवाले सभी यात्रियों के रिश्तेदारों को 10 लाख रूपए सहायता करने की मांग नागरिक हक्क सुरक्षा समिति की ओर से की गई. समृध्दि महामार्ग शुरू हुआ तब से इस मार्ग पर बडी-बडी दुुर्घटनाएं होना शुरू हो गई है. जिसके कारण इस मार्ग पर होनेवाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विशेष उपाय करना जरूरी है. इस मार्ग पर वाहन चालकों को विशेष स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कर देने की मांग जोर पकड रही है. जिसके कारण शासन इस ओर ध्यान देकर समृध्दि महामार्ग पर होनेवाली दुर्घटनाओं को टालने के लिए नियोजन करें, ऐसी मांग जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में की गई है. ज्ञापन सौंपने वालों में नागरिक हक्क संरक्षण समिति के जिला सचिव गजानन चतुर्भुज, जिलाध्यक्ष बशीर शेख, एड. घनश्याम ढोले, प्रज्ञा चतुर्भुज व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.